spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shamli : हाईवे पर BKU कार्यकर्ताओं का जोरदार धरना-प्रदर्शन, किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस न लेने पर दी चेतावनी!

    Shamli News : संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर भाकियू (Bhartiya Kisan Union) कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर धरना-प्रदर्शन (Farmers Protest) किया। उन्होंने किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की मांग की। साथ ही, दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी।

    पंजाब व हरियाणा (Punjab and Haryana) के किसान दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कपिल खाटियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 709एडी पर पंजीठ चौराहे के निकट ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाई और एक साइड पर धरने पर बैठ गए।

    shamli-protest-by-bku-workers-on-the-highway-warning-against-not-withdrawing-cases-registered-against-farmers

    कपिल खाटियान ने कहा कि 2020-21 में चले किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने किसानों से एमएसपी गारंटी कानून बनाने, शहीद किसानों को मुआवजा देने तथा किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस करने के वादे किए थे, लेकिन पूरे नहीं किए गए। अब भी किसानों पर अत्याचार किए जा रहे हैं।

    इसके अलावा शामली बाईपास फ्लाईओवर के निकट भी इनाम चौधरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।

    shamli-protest-by-bku-workers-on-the-highway-warning-against-not-withdrawing-cases-registered-against-farmers

    भाकियू (BKU) कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी नहीं होने पर दिल्ली कूच करने की भी चेतावनी दी है। इस दौरान पूर्व प्रधान राजेश, अब्बास चौधरी, इमरान चौधरी, नवाब, जाहिद, नरेंद्र व जगबीर आदि किसान मौजूद रहे।

     

    By Rahul Sharma

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts