spot_img
Sunday, February 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी के 9 सीटों पर मतदान हुआ खत्म, वोटिंग में नजर आई सुस्ती, आखिर ये किस बात का संकेत

UP By Election 2024: गाजियाबाद सदर उपचुनाव में बुधवार को वोटर किसी तरह से पास होने में कामयाब रहे। गाजियाबाद में वोटिंग इतनी कम रही कि शाम पांच बजे तक यह मात्र 33 प्रतिशत पर पहुंच गई। बाकी आठ सीटों को शामिल कर लें तो उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर शाम पांच बजे तक वोटिंग औसत से कम रही। महाराष्ट्र में 58.22 फीसदी और झारखंड में 67.59 फीसदी वोटिंग हुई। इस तरह वोटिंग में झारखंड ने बाजी मार ली। सबसे बड़ी बात यह रही कि यूपी उपचुनाव में वोटिंग के दौरान दिनभर हंगामा होता रहा। मतदाताओं को रोकने और फर्जी वोट डालने के आरोपों पर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग चलती रही। दोनों ही पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि वोटिंग काफी सुस्त नजर आई। आखिर यूपी के वोटरों के मन में क्या है? क्या अखिलेश यादव का यह आरोप सही है कि भाजपा का वोटर घर से बाहर नहीं निकला है? कम वोटिंग किस बात का संकेत दे रही है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

यूपी में किस सीट पर कितना मतदान?

  • कटेहरी 56.7
  • करहल 53.9
  • मीरापुर 57.00
  • गाजियाबाद 33.3
  • मझावन 50.4
  • खैर 46.4
  • फूलपुर 43.43
  • कुंदरकी 57.3
  • सीसामऊ 49.03

दिनभर चलता रहा भाजपा और सपा में घमासान

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच तीखी राजनीतिक झड़प हुई। दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर धांधली और गुंडागर्दी का आरोप लगाया। सपा ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर मतदान में धांधली का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ता ‘गुंडागर्दी’ कर रहे हैं। इसके साथ ही महिलाएं और पुरुष बुर्का पहनकर ‘फर्जी मतदान’ भी कर रहे हैं।

नोएडा की सोसाइटी में कराया गया आर्टिफिशियल बारिश, प्रदूषण से निपटने के लिए उठाया गया बड़ा कदम

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा वोट की जगह ‘बेईमानी’ पर निर्भर है। उन्होंने दावा किया, “हमने करहल, सीसामऊ, मीरापुर, कुंदरकी और फूलपुर, मझवां समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में अनियमितताओं की शिकायतें दर्ज कराई हैं। इन शिकायतों के बावजूद ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग इन पर आंखें मूंदे बैठा है। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग के होश अब काम नहीं कर रहे हैं।” यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा वोट के दम पर नहीं बल्कि जोड़-तोड़ के दम पर उपचुनाव जीतना चाहती है। हार के डर से भाजपा प्रशासन पर अनुचित तरीके से काम करने का दबाव बना रही है। उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे मतदान केंद्रों पर एक बार नहीं बल्कि कई बार जाएं और वोट डालने तक वहीं रहें। यह हमें दिया गया अधिकार है और सभी को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।”

अखिलेश पर भाजपा का आया पलटवार 

आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने उपचुनाव के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि सपा समर्थक बाहरी लोगों और असामाजिक तत्वों को लाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और बुर्का पहने महिलाएं फर्जी मतदान में शामिल हैं। सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया, “पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडे आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। न तो सरकार, न ही भारतीय जनता पार्टी और न ही उत्तर प्रदेश की जनता इसे बर्दाश्त करेगी।” सिंह ने पुलिस से मतदाताओं की पहचान की जांच न करने की मांग करने के लिए सपा की भी आलोचना की और उन पर चुनाव प्रक्रिया में हेराफेरी करने के लिए फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “फर्जी मतदान समाजवादी पार्टी की पहचान बन गई है।”

गाजियाबाद विधानसभा चुनाव में दिखी निराशा, 33 प्रतिशत पर सिमटा मतदान, 2022 में हुई थी इतनी वोटिंग

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts