spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UP Upchunav Result 2024 :सपा के नसीम सोलंकी को मिली जीत, इतने वोटों से भाजपा को मिली हार

UP Upchunav Result 2024 : कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8,629 वोटों से जीत दर्ज की। सपा समर्थकों ने इस जीत का जोरदार जश्न मनाया। सपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पत्रकारों से बात करते हुए हार स्वीकार की। उन्होंने अपनी हार का कारण भीतरघात और हिंदू वोटों के बंटवारे को बताया। शुरुआती रुझानों से ही सपा बढ़त बनाए हुए थी। हार का अंदाजा लगते ही सुरेश अवस्थी मतगणना स्थल से अपने समर्थकों के साथ लौट गए।

सबसे कम मतदान

सीसामऊ उपचुनाव में मात्र 49.06% मतदान हुआ, जो पिछले 12 वर्षों में सबसे कम है।

यह भी पड़े: UP Upchunav Result 2024 :सीसामऊ विधानसभा में सपा की धमाकेदार जीत, नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से दी भाजपा को मात! 

सपा कार्यालय में मना जश्न

जीत की घोषणा होते ही सपा कार्यालय में जश्न का माहौल बन गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने “इरफान सोलंकी जिंदाबाद” और “नसीम सोलंकी जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए। सपा समर्थक एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। वहीं विक्ट्री का निशाना बनाकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी ली।

नसीम सोलंकी को क्यों बनाया गया प्रत्याशी?

इस सीट से पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी थे लेकिन एक कानूनी मामले में सजा के बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई। इसके बाद पार्टी ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया, जिन्होंने यह उपचुनाव जीता।सपा की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है जबकि भाजपा हार के कारणों पर मंथन कर रही है।

इसे भी पड़े: UP Upchunav Result 2024: करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे..SP में खुशी का माहौल 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts