UP Upchunav Result 2024: सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में एक जबरदस्त राजनीतिक मुकाबला देखने को मिला। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने भाजपा के उम्मीदवार को 8629 वोटों के भारी अंतर से हराकर चुनावी जीत दर्ज की। सपा प्रत्याषी ने चौथी बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है।
इसी के साथ भाजपा का इस सीट पर जीतने का 28 साल का इंतजार अभी बरकरार ही रहेगा। सारा जोर लगाने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी सपा की जीत के तिलिस्म को नहीं तोड़ पाए। शनिवार को मतगणना वाले दिन पहले राउंड से आखिरी राउंड तक नसीम सोलंकी बढ़त बनाए रहीं और यह बढ़त अंत तक जारी रही। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का सीसामऊ सीट पर इस बार दूसरा चुनाव था। इससे पूर्व 2017 में वह नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी से 5826 मतों से चुनाव हार चुके हैं।
ऐसे जारी रहा नसीम की जीत का सिलसिला
शनिवार को सुबह आठ बजे से नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना शुरू हो गई थी। दूसरे राउंड में नसीम सोलंकी 2351 मतों से आगे रहीं। तीसरे राउंड में 496 मतों से आगे रहीं। चौथे राउंड में सिर्फ एक बार सुरेश आवस्थी 39 वोंटों से आगे रहे। पांचवें राउंड में नसीम फिर 4378 वोटों से आगे हो गईं। इसी तरह छठवें राउंड में 10516 वोटों से बढ़त बना ली। दसवें राउंड में नसीम सोलंकी 30694 वोटों की बढ़ी बढ़त बना ली। पंद्रवे राउंड में 26287 वोटों से आगे चलती रही। उन्नीसवें राउंड में 13772 वोटों से बढ़त बनाए रही। बीसवें राउंड में 8629 वोटों से नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कराई।
इसे भी पड़े: UP Upchunav Result 2024: करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे..SP में खुशी का माहौल
1996 के बाद से इस सीट पर नहीं जीती भाजपा
भाजपा प्रत्याशी राकेश सोनकर ने 1996 में सीपीएम प्रत्याशी दौलत राम को हराकर सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कराई थी। उसके बाद से भाजपा लगातार इस सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही है। इस बार पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद भाजपा के प्रमुख नेताओं को जीत की पूरी उम्मीद थी, मगर ऐसा हो नहीं सका। सीसामऊ में सपा की जीत ने इस क्षेत्र में भाजपा के प्रभाव को झटका दिया है और आगामी चुनावों के लिए राजनीतिक परिदृश्य को एक नया मोड़ दे दिया है।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का बयान
BJP प्रत्याषी सुरेष अवस्थी ने मीडिया के सामने स्वीकारी हार, सुनिए क्या कहा