spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर में CM योगी का दो किलोमीटर लंबा रोड शो, लोगों का उत्साह देख योगी ने कही ये बात 

Kanpur News: सीसामऊ सीट पर भाजपा के समर्थन में रोड शो के लिए पहुंचे सीएम योगी का कानपुर की जनता ने जबरदस्त स्वागत किया। शहर के बजरिया चौराहे पर जैसे ही दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर सीएम योगी भगवा रथ पर सवार हुए, हर तरफ योगी-योगी के नारे लगने लगे। इसके बाद फिर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें भगवा टोपी पहनाई। साथ ही हाथ में कमल के चिह्न का छोटा कटआउट थमाया। सीएम योगी के साथ रथ पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी मौजूद रहे। रोड शो को देखने के लिए लोग घर की छतों पर हाथों में तख्तियां लिए खड़े नजर आए। इस पर लिखा था-‘बंटोगे तो कटोगे’। सीएम योगी ने रथ से ही सभी का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाया। सीएम योगी का रथ बजरिया से संगीत टाकीज चौराहा की ओर जैसे-जैसे बढ़ा, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता गया। हर तरफ जय श्री राम, मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों की गूंज थी। जाते-जाते सीएम ने भी कहा- ध्यान रखना बस एक बात, बंट गए तो कट गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं क़ो संदेश दिया कि 20 नवंबर क़ो सीसामऊ बिधानसभा क्षेत्र के हर घर से वोट जरूर पड़े, इसकी फिक्र आपको करनी होगी।

PM मोदी की तरह दिखा सीएम का रोड शो

सीएम योगी के रोड शो में शामिल अधिकतर लोगों का कहना था कि सीएम योगी का रोड शो बिल्कुल पीएम मोदी के रोड शो जैसा था। गुमटी नंबर 5 निवासी गुरमीत ने कहा कि सीएम हाथ में ठीक वैसे ही कमल का कटआउट लिए थे, जैसे लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी अपने हाथों में कटआउट लेकर आए थे। पीरोड निवासी आनंद प्रकाश ने कहा कि सीएम ने रोड शो के दौरान हर वर्ग के लोगों से संवाद किया। उनके लिए ब्लॉक्स बनवाए, कमोबेश ऐसा ही दृश्य पीएम मोदी के रोड शो में दिखा था।

एक सप्ताह में दो बार कानपुर आए सीएम योगी

शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव क़ो लेकर सीएम योगी खुद कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया का सकता है कि वे एक हफ्ते में दो बार कानपुर आए। नौ नवंबर क़ो जहां सीएम योगी ने शहर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसभा की थी, वहीं 16 नवंबर यानी शनिवार क़ो बजरिया से लेकर संगीत टाकीज तक रोड शो किया। इससे पहले सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बजरिया से लेकर संगीत टाकीज चौराहा तक 50 गलियों में आमजन की आवाजाही बंद रहीं। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया, रोड शो के शुरू होने से पहले संत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंखनाद करते हुए रोड शो की शुरुआत हुई। 500 महिला मोर्चा की पदाधिकारी कमल की आकृति वाली भगवा साड़ी पहनकर नारों के साथ आगे चलीं।

शादी कर लौट रहे परिवार के साथ भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

रूट पर नौ ड्रोन से होती रही निगरानी

सीएम के इस रोड शो रूट पर नौ ड्रोन से निगरानी, 200 रूफ टॉप और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। रोड शो के दायरे में आने वाली सभी ऊंची इमारतों की प्रत्येक बालकनी और मंजिल पर सिपाही दूरबीन और वायरलेस हैंडसेट लेकर तैनात रहे, जो हर गतिविधि की सूचना कंट्रोल रूम को देते रहे, जबकि प्रत्येक बिल्डिंग के नीचे एक दरोगा तैनात रहा। इस दौरान रूट पर पड़ने वाले मकानों की छतें भी पुलिस ने चेक कर कीं। नौ चौराहों पर रोड शो के दौरान ड्रोन से निगरानी होती रही। वहीं, रूट पर जो निर्माणाधीन मकान थे, उनकी सामग्री हटा दी गई थी। लेफ्ट साइड पर 21 रास्तों पर बेरीकेडिंग कर दी गई थी। राइट साइड पर 32 जगह बेरीकेडिंग करा दी गई थी। इसके साथ ही रोड शो के रूट पर मिलने वाली 50 गलियों को बंद कर दिया गया था।

पूरे रूट पर ATS जवानों की रही निगरानी

सीसामऊ में रोड शो के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। इस वजह से लखनऊ से एटीएस की टीम भी मौजूद रही। सीएम के रोड शो वाले पूरे रूट पर एटीएस ने अलग से अपना सिक्योरिटी प्लान तैयार किया था।जिसके चलते सीएम के रोड शो वाले रूट पर एटीएस भी अलर्ट पर रही। रोड शो खत्म होने के बाद सीएम कार से कोका कोला चौराहा, अशोक नगर, लाजपत भवन, नगर निगम गेस्ट हाउस के सामने से होते हुए स्वरूप नगर मेट्रो स्टेशन, एलएलआर मेट्रो स्टेशन होते हुए गोल चौराहा पुल और फिर आईटीआई में बने हैलीपैड पर पहुंचे।यहां से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर गए।

Ghaziabad News: युवती की मोहब्बत में पड़ना पड़ा महंगा, बेरहमी से हुआ लाइफ का The End

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts