spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

शादियों के सीजन में सब्जियों की कीमतों ने मचाई हलचल, घर के बजट पर पड़ी भारी मार!

kanpur News:शादियों के सीजन का असर अब किचन तक पहुंच चुका है। सब्जियों के दामों में बेताहाशा बढ़ोत्तरी ने घर के बजट को हिला दिया है। एक महीने में टमाटर का भाव 50 से 60 रुपये किलो तक पहुंच चुका है तो वहीं लहसुन ने भी अपनी कीमत का नया रिकॉर्ड बना लिया है। 400 से सीधा 500 रुपये किलो! भिंडी का दाम भी आकाश छूने को तैयार है 40 से सीधे 80 रुपये किलो। कुछ हरी सब्जियों के दाम थोड़े कम हुए हैं लेकिन बाकी सब्जियों ने 10 से 20 रुपये किलो तक की बढ़ोत्तरी कर दी है।

15 से 20 रुपये में मिलने वाली गोभी अब 30 रुपये की बिक रही

जहां घुईंया 80 रुपये किलो, लौकी 30 से 50 रुपये किलो और 15 से 20 रुपये मिल रही हैं वही गोभी भी अब 30 रुपये की बिक रही है। टमाटर 50 से 60 रुपये किलो हो चुका है। परवल 60 रुपये से 100 रुपये किलो पहुंच गया है। हालांकि मटर सस्ती हुई है। सब्जी के दुकानदारों का कहना है कि सहालग की वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हैं।

यह भी पड़े: पति की मौत से टूटी पत्नी ने गम में खाया जहर, दुसरा भाई जिंदगी की जंग से लड़ता हुआ..जानें परिवार की दर्दनाक दास्तान 

वहीं बात की जाए ग्रहणियों से तो उनका कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से किचन का बजट गड़बड़ा जा रहा है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। सब्जियों के दाम बढ़ने से जेब पर असर पड़ रहा है। क्योंकि सैलरी बढ़ती नहीं है और महंगाई जरूर बढ़ रही है। कई लोग सब्जियां महंगी होने पर थोड़े में गुजारा करना पड़ता है जिनके दाम थोड़े कम होते हैं उसे ही खरीदा जाता है।

इसे भी पड़े: Health Update: डेंगू पर काबू…..मरीजों की संख्या हुई कम लेकिन कई और भी समस्याएं बनी चुनौती..जानें ! 

करें सब्जी के दाम कंपेयर

(अब और पहले)
  •  प्याज 60 -50
  • टमाटर 60 -50
  • लहसुन 500-400
  • आलू 35- 20
  • लौकी 50 – 30
  • परवल 100- 60
  • भिंडी 80- 40
  • घुईया 80 – 60

इस पर भी नजर डालें: Noida News: फर्जी एक्सचेंज सेटअप के जरिए 7.66 करोड़ की ठगी, 15 खातों को किया गया फ्रीज, क्या है मामला?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts