Best Mileage Bikes in India: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के कारण भले ही इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ गयी है। लेकिन अभी भी कम कीमत में जबरदस्त माइलेज देने वाली ऐसे बाइक बाजार में उपलब्ध है ,जिन्हें आप बहुत ही खर्च में चला सकते है। 100 किलोमीटर से अधिक की माइलेज देने वाली कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में आपको बताते है ,जो बहुत ही कम कीमत में मिल रही है। कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की लिस्ट हम आपको बताते है।
1 – TVS Sport बाइक्स
TVS Sport टीवीएस कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है ,जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये से 66 हजार रुपये तक है। टीवीएस की इस बाइक में कंपनी ने 109cc का इंजन दिया हुआ है। आपको बता दें ,टीवीएस की वेबसाइट पर मिले रिव्यूज के अनुसार TVS Sport बाइक 110 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
2 – Hero HF DELUXE
हीरो कंपनी के देश में सबसे ज्यादा मॉडल्स की बिक्री होती है। किफायती बजट में पेश करने वाली हीरो देश की सबसे पहली कंपनी है। इसके Hero HF DELUXE की कीमत लगभग 56,070 रुपये से शुरू होकर 63,790 रुपये तक है। Hero HF DELUXE बाइक में कंपनी ने 97.2cc का इंजन दिया हुआ है। हीरो की वेबसाइट पर ग्राहकों से मिले रिव्यु के अनुसार ये बाइक 100 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
3 – Bajaj Platina 100
बजाज कमपनी की Bajaj Platina 100 भी कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है ,जिसकी कीमत 53 हजार रुपये है।कंपनी ने Bajaj Platina 100 में 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है ,जो 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज दे में सक्षम है। Bajaj Platina 100 की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
4 – Bajaj CT110X
बजाज कंपनी की कम कीमत में आने वाली Bajaj CT110X बाइक भी है ,जिसकी कीमत लगभग 66 हजार रुपये से होती है। Bajaj CT110X में कंपनी ने 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है ,जो 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।