spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Best Mileage Scooters: एक बार फ्यूल की टंकी भरवाते ही 65 किमी की देते है माइलेज ये धांसू 5 स्कॉट्स, जानें कीमत व फीचर्स

    Best Mileage Scooters: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद आज के समय हर कोई वाहन खरीदते समय बेस्ट माइलेज (Best Mileage Scooters) देने वाले वाहन ही पसंद करता है। भारतीय बाजार में बहुत सी कंपनियों के वाहन ऐसे है, जो बहुत कम खर्च में दमदार माइलेज देने में सक्षम होते हैं। वहीं, अगर टू-व्हीलर्स की बात करें तो ग्राहक सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स ही यूज करते है, और इनकी माइलेज भी बहुत अच्छी आती है। अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं हम आपको पांच ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताते हैं, जो कम खर्च में शानदार माइलेज देते हैं। 

    1. यामाहा फैसिनो हाइब्रिड 125

    यामाहा फैसिनो हाइब्रिड 125 (YAMAHA  FASCINO HYBRID 125) में कंपनी ने 125cc का माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया है, जो सबसे ज्यादा 68.75 kmpl की माइलेज देता है। वही, इस स्कूटर का 125cc एयर-कूल्ड इंजन 8.2PS/10.3Nm की पावर जेनरेट करता है। यामाहा के इस स्कूटर की कीमत 76,600 रुपये से शुरू होकर 87,830 रुपये तक है। 

    2. यामाहा रेजीआर 125  

     यामाहा का दूसरा सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर यामाहा रेजीआर 125 (YAMAHA RAYZR 125) है, जिसमें कंपनी ने यामाहा फैसिनो जैसा ही 125cc माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया है। यामाहा रेजीआर 125 की माइलेज की बात करें तो ये 66 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी ने इस स्कूटर को पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन शामिल हैं। वही, इसकी कीमत भी 80,730 रुपये से शुरू होकर 90,130 रुपये तक है। 

    3. सुजुकी एक्सेस 125

    सुजुकी एक्सेस के स्कूटर्स को भी ग्राहक खूब पसंद करते हैं। सबसे ज्यादा माइलेज देने में सुजुकी एक्सेस 125 (SUZUKI ACCESS 125) तीसरे नंबर पर है। सुजुकी एक्सेस 125 में कंपनी ने 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन दिया है, जो 64 kmpl की माइलेज देता है। इस स्कूटर में 5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है। इसके अलावा आपको बता दें, सुजुकी एक्सेस 125 को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन में पेश किया है। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत 77,600 से शुरू होकर 87,200 रुपये तक है। 

    4. टीवीएस जुपिटर

    बिक्री के मामले में टीवीएस जुपिटर (TVS JUPITER) होंडा एक्टिवा के बाद दूसरे नंबर पर है, लेकिन माइलेज के मामले में ये चौथे नंबर पर है। टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने 110cc इंजन दिया है, जो 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस स्कूटर की कीमत 70,000 से 85,000 तक है। 

    5. होंडा एक्टिवा 6जी 

    होंडा एक्टिवा बिक्री में देश के सभी स्कूटरों में सबसे पहले नंबर पर है, लेकिन माइलेज के मामले में होंडा एक्टिवा पांचवें नंबर पर है। होंडा एक्टिवा 6जी (HONDA ACTIVA 6G) में कंपनी ने 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 7.79PS मैक्स पावर और 8.84Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर 60 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है। मौजूदा समय में होंडा एक्टिवा 6जी के स्टैंडर्ड ट्रिम की कीमत 73,086 रुपये और DLX वेरिएंट की कीमत 75,586 रुपये है। वहीं, इसके प्रीमियम एडिशन की कीमत 76,587 रुपये है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts