spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Car Driving in Winter: धुंध में कार चलाते समय क्या है पार्किंग लाइट्स उपयोग, जानें क्या है पूरी बात

Car Parking Lights: आजकल उत्तर भारत में सर्दी का मौसम चल रहा है, ऐसे में धुंध और कोहरा खूब आता है और घने कोहरे (Fog) में कार चलाना बहुत मुश्किल काम होता है। कोहरे में कार चलाते समय अक्सर ड्राइवर गाड़ी की पार्किंग लाइट्स (Parking Lights) को ऑन कर लेते हैं और इसे देख कर कुछ लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। इसलिए हम आपको बताते हैं कि कोहरे में  पार्किंग लाइट्स का यूज करना सही है गलत। 

क्या होती हैं पार्किंग लाइट्स

कार में दी गयी पार्किंग लाइट्स को हैजार्ड लाइट्स (Hazard Lights) भी कहते हैं। इसलिए कार में पार्किंग लाइट्स के लिए हैजार्ड बटन दिया जाता है। इस बटन को दबाते ही कार में दाएं और बाएं के इंडिकेटर्स एक साथ जलने लगते हैं। इस लाइट का फायदा यह है कि दूर से आ रहे वाहन को आपकी गाड़ी के बारे में पता चल जाता है और वह सतर्क हो जाती है। लेकिन कई जगह नियम यह है कि इन लाइट्स का यूज आप सिर्फ कार खड़ी रहने पर ही सकते हैं। 

क्या है पार्किंग लाइट्स का सही यूज 

किसी भी वाहन में पार्किंग लाइट (Parking Lights) का यूज आप तब कर सकते हैं, जब आपके वाहन में कोई दिक्कत हो या अचानक बीच सड़क पर रुकना हो। इसके अलावा पार्किंग लाइट का यूज आप गाड़ी की मेन लाइट खराब होने पर भी कर सकते हैं। पार्किंग लाइट ऑन होने पर आगे और पीछे से आ रहे वाहनों को पता चल जाता है कि आप किसी परेशानी में या आपकी गाड़ी में कोई खराबी है। 

कोहरे में पार्किंग लाइट्स

ज्यादा कोहरे (Fog) के समय भी ज्यादातर लोग पार्किंग लाइट्स का यूज करते हैं। कार निर्माता कंपनी पार्किंग लाइट को कोहरे के समय यूज करने के लिए बनाती तो नहीं है, लेकिन जीवन की सुरक्षा के लिए इसका उपयोग करना ज्यादा गलत भी नहीं होता है। 

ऐसे हो सकती है दुर्घटना

अक्सर कुछ लोग लेन बदलते समय या कोई टर्न लेते समय पार्किंग लाइट (Parking Lights) का यूज करते हैं, लेकिन ऐसे में ये हादसे (Accident) का कारण हो सकती है।  जब आप कोई लेन बदलते हैं या टर्न लेते है तो आपको इंडिकेटर्स का यूज करना चाहिए। अगर पार्किंग लाइट ऑन रहते हुए ही आप इंडिकेटर जलाएंगे तो किसी को पता नहीं चलेगा और इस स्थिति में कोई हादसा हो सकता है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts