spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hero का नया स्कूटर लॉन्च, अट्रैक्टिव कलर, हाई स्पीड और कीमत बहुत कम

Hero Xoom new variant: हीरो मोटोकॉर्प अपने स्कूटर में हाई स्पीड देता है। कंपनी के स्कूटरों में हाई पिकअप जनरेट होता है। अब कंपनी ने अपना नया सस्ता स्कूटर लॉन्च किया है। यह Xoom  वेरिंट का लेटेस्ट वर्जन है। कंपनी ने इसे कॉम्बैट एडिशन नाम से पेश किया है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,967 रुपये तय की गई है। यह नया वैरिएंट इस स्कूटर का टॉप वैरिएंट होगा जो Xoom ZX से करीब 1,000 रुपये महंगा है, लेकिन इसी के साथ इसमें नए रंग और ग्राफिक्स भी मिलते हैं।

जेट फाइटर्स से प्रेरित नया ग्राफिक्स

हीरो Xoom कॉम्बैट एडिशन की सबसे खास बात इसका मैट शैडो ग्रे पेंट फिनिश है, जो कंट्रास्टिंग ग्राफिक्स के साथ स्कूटर को बेहतरीन लुक देता है। जेट फाइटर्स से प्रेरित यह नया ग्राफिक्स स्कूटर को ज़्यादा आक्रामक और स्पोर्टी लुक देता है.

टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन पावर

इस धाकड़ स्कूटर में 110.9 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7,250 आरपीएम पर 8.05 बीएचपी और 5,750 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क देता है। टूटी सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें ट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैंडर्ड हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

नए हीरो Xoom 110 में मिलते हैं ये फीचर्स

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

सिग्नेचर LED DRLs  और प्रोजेक्टर हेडलैंप

H शेप की LED टेललाइट

सिंगल पीस सीट, अलॉय व्हील

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts