spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai की गाड़ियों में आई बड़ी खराबी, शोरूम पर लगी लाइनें, फ्री में की जाएंगी ठीक

Hyundai Car Recall: हुंडई की गाड़ियों में बड़ी खराबी आई है। कंपनी ने अपनी कुल करीब 1,744 गाड़ियों को वापस बुलाया है। कंपनी आई इस खराबी को फ्री में ठीक करके देगी। कार मालिक से इसके कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। लेकिन यह खबर सुनते ही शोरूम पर लाइनें लगने लगी हैं। दरअसल, कंपनी की इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 में यह खराबी आई है।

Hyundai Ioniq 5 N
Hyundai Ioniq 5 N

यह आई है कार में खराबी

इस कार की बैटरी की कंट्रोल यूनिट में खराबी आई है। बताया जा रहा है कि कार में इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) से जुड़ी कुछ तकनीकी दिक्कत है। इस बात का पता लगते ही कंपनी रिकॉल कैंपेन शुरू किया है, जिससे उसके ग्राहकों को कोई परेशानी न हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण 21 जुलाई 2022 और 30 अप्रैल 2024 के बीच किया गया था।

इंडिया पर ये पड़ा इसका असर

हुंडई इंडिया ने जनवरी 2023 में देश में आयोनिक 5 को पूरी तरह से नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में लॉन्च किया था। इसका मतलब है कि भारत में बेची गई सभी हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कारों पर रिकॉल का असर पड़ा है।

Kona Ev Ioniq 5
Kona Ev Ioniq 5

 

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने कहा है कि ICCU के साथ समस्या से प्रभावित कारों में 12V बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है, जिन्हें निरीक्षण और इश्यू को फिक्स करने के लिए स्वेच्छा से रिकॉल किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts