spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Thar की हो गई छुट्टी, Jeep की इस नई कार ने छीन ली महिंद्रा की मार्केट

Jeep Wrangler Mini:  इंडिया में थार की दीवानी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। यहां कई एसयूवी गई और आईं थार की सेल्स कम नहीं कर सकी। अब इस सेगमेंट में जीप ने अपनी नई कार Jeep Wrangler Mini को लॉन्च किया है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है, जिसमें एक साथ चारों पहियों पर पावर जाती है, जिससे यह कार टूटी सड़कों, पहाड़ों आदि पर सरपट दौड़ेगी। बता दें इस सेगमेंट में मारुती जिम्नी और फोर्स गुरखा पहले से मौजूद है।

कार में  पैनारोमिक सनरूफ

Jeep Wrangler Mini में एसी, और पावर कंट्रोल मिलेगा। यह कार इलेक्ट्रिक एडजस्ट सीट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी। कार में सीट वेंटिलेशन के अलावा डिजिटल कंसोल मिलेगा। इस कार में  पैनारोमिक सनरूफ का भी ऑप्शन है। यंगस्टर्स के लिए यह कार ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC जैसे फीचर्स के साथ ऑफर की जाएगी। यह हाई स्पीड कार होगी।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कार में वायरलेस चार्जिंग

जानकारी के मुताबिक कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। यह कार पावर स्टीयरिंग के साथ बड़ी हेडलाइट के साथ आएगी। इसकी गोल लाइट में एलईडी बल्ब मिलेंगे। कार में वायरलेस चार्जिंग और छह एयरबैग मिलेगे। कार में हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगा, जिससे मिट्टी में यह कार ज्यादा झटके न दे। कार को हाई पावर के लिए इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन पावर मिलेंगे। कार में मोटे और चौड़े टायर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts