spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    120 km/h की टॉप स्पीड, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, कॉलेज जाने वालों के लिए बेस्ट बाइक

    KTM bikes: युवाओं का ऐसी बाइक चाहिए जिस पर चलें तो इलाके में भौकाल हो, जो बाइक दिखने में इतनी अट्रैक्टिव हो की दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड को दोड़ बस उसे ही देखता है। बाजार में ऐसे ही एक बाइक है KTM 125 Duke. यह बाइक मस्कुलर है लुक में बनाई गई है। इसे चलाना आसान है, इसका वजन केवल 159 kg का है।

    बाइक में 14.75 bhp की पावर और 11.5 Nm का पीक टॉर्क

    KTM 125 Duke हाई एंड बाइक है जो शुरुआती कीमत 1.78 लाख रुपये में आती है। इसमें 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 14.75 bhp की पावर और 11.5 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक में 124.7 cc का हाई स्पीड इंजन है और सेफ्टी के लिए दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    बाइक में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

    यह बाइक 120 km/h की टॉप स्पीड जनरेट करती है। बाइक में LED डीआरएल और हेडलाइट दिए गए हैं। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन दिए गए हों। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाइक में डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक 40 kmpl तक की माइलेज देती है।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts