spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki: मारुति इस साल लॉन्च करेगी दो शानदार एमपीवी, इनोवा और एक्सयूवी700 को देगी टक्कर, जानिए डिटेल्स

Maruti Suzuki 7-Seater Cars: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी इस साल अपनी तीन नए यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसमें फ्रोंक्स क्रॉसओवर, जिम्नी 5-डोर एसयूवी और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड एमपीवी शामिल हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार इंडो-जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन भी लाएगी, जो भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से मुकाबला करेगी। 

1- MARUTI 7-SEATER SUV 

मारुति (Maruti) की नई 7-सीटर एसयूवी को ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) पर डिजाइन किया जाएगा, जिसमें ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। मारुति की नई एसयूवी में 1.5L K15C पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन सेटअप मिलेगा। आपको बता दें, मारुति अपनी इस नई एसीवी 7-सीटर का प्रोडक्शन हरियाणा में खरखौदा फैसिलिटी में करेगी। वहीं, मारुति की ये भारत में सबसे महंगी पेशकश होगी। इस एसयूवी को मारुति ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म (Global C Platform) पर डेवलप करेगी और इसमें 3-रो सीटिंग लेआउट दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। 

2- MARUTI 7-SEATER MPV

मारुति (Maruti) की अपकमिंग 7-सीटर एमपीवी कंपनी की ओर से पहली री-बैज टोयोटा (Toyota) कार होगी। मारुति की यह एमपीवी कार इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड एमपीवी (Innova Hycross Based MPV) होगी, जिसमें 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल और 2.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप 184bhp पावर जबकि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 172bhp पावर आउटपुट देने में सक्षम होगा। इसके अलावा इस मॉडल लाइनअप में FWD ड्राइवट्रेन सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा और इसकी सबसे खास बात यह है कि मारुति की ये पहली कार होगी, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts