spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mercedes की नई कार, महज 4 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार, भर-भर कर दिए गए हैं फीचर्स

    Mercedes cars: Mercedes अपनी कारों में लग्जरी फीचर्स देता है, कंपनी की गाड़ियां महंगी तो होती हैं लेकिन इनमें हाई क्लास लुक और स्टाइल मिलता है। कंपनी ने अपनी नई कार Mercedes Maybach GLS 600 का नया अपडेट वर्जन लौन्च किया है। यह कार धांसू लुक्स और हाई पावर इंजन के साथ ऑफर की जा रही है। इसमें 4.0 लीटर का इंजन है, जो तेज स्पीड और पिकअप देता है। इसमें टच स्क्रीन सिस्टम है।

    कार में 23  इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं

    कार की पिछली सीट पर वेंटिलेशन और मसाल फंक्शन दिया गया है। यह कार महज 4.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा की है। कार में 23  इंच के व्हील साइज हैं, जो इसे धाकड़ एसयूवी का लुक देते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 3.35 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में मिल रही है।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    43.5 डिग्री तक रिक्लाइन सीट

    GLS 600 में कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो इसे एडिशन पावर जनरेट करने में मदद करती है।  कार का धाकड़ इंजन 557hp की पावर और 770Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें हीट-इंसुलेटिंग डार्क टिंटेड ग्लास दिए हैं। इसमें LED सिग्नेचर टेल-लैंप और 43.5 डिग्री तक रिक्लाइन सीट दी गई हैं।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts