spot_img
Wednesday, December 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पेट्रोल और बैटरी दोनों पर चलेगी यह नई कार, कीमत 12 लाख से कम

New BYD Hybrid car: आजकल लोग हाइब्रिड गाड़ियां पसंद कर रहे हैं। यह गाड़ियां पेट्रोल और बैटरी दोनों पर चलती हैं। इनमें इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी होती है। पहले यह कार पेट्रोल पर स्टार्ट होती है और फिर कुछ किलोमीटर बैटरी पर चलती है। यह प्रोसेस पूरी तरह ऑटोमैटिक होता है। कार चलते हुए बैटरी खुद चार्ज हो जाती है। हाल ही में दो नई कार BYD Qin L DM-i और सील 06 DM-i  लॉन्च हुई हैं।

सस्ती सेडान कार में लग्जरी फीचर्स

चीनी की कंपनी BYD की यह दोनों सेडान कार हैं। BYD Qin L DM-i पांच ट्रिम मिलेंगे। यह कार शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से 16.10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक मिलेगी। इस कार में हाई-स्पेक वैरिएंट में डिपायलट L2 ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और डैशकैम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

LCD इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार का व्हीलबेस 2,790mm का है। यह कार 35 Kmpl की माइलेज देगी। सील 06 DM-i के आगे मैकफर्सन सस्पेंशन और पीछे के व्हील को नए E-टाइप फोर-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन का सपोर्ट दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो BYD Qin L DM-i चीनी लैंडस्केप पेंटिंग थीम से इंस्पायर्ड है। इसमें 8.8-इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और रोटेड 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। Qin L DM-i में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, मोबाइल फोन NFC की, ETC, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 स्पीकर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts