spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

टू व्हीलर लवर्स की बल्ले-बल्ले 20000 में स्प्लेंडर और पल्सर महज 30000 में….

Old bike: घर में टू व्हीलर चाहे वह स्कूटर हो या बाइक सबकी जरूरत बन गया है। लेकिन कई बार इनकी महंगी कीमत होने के चलते हम इन्हें खरीद नहीं पाते। अब आधे रेट पर इन्हें खरीदने का मौका है। एनसीआर में कई ऐसी मार्केट हैं जिनमें कम कीमत पर बाइक और स्कूटर मिल रहे हैं। दरअसल, मिडिल क्लास में पुराने स्कूटर और बाइक्स की काफी डिमांड है।

एनसीआर भर में है मार्केट

दिल्ली में कनॉट प्लेस, दरिया गंज, प्रशांत विहार, रोहिणी, बदरपुर, नोएडा का हरौला, सेक्टर 37 और 62 समेत एनसीआर में इसकी कई जगह मार्केट है। इन बाजारों में पुरानी बाइक या स्कूटर सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाती है। इन मार्केट में 100cc से 125 सीसी व्हीकल की सबसे ज्यादा डिमांड है।

रोजाना धड़ल्ले से हो रही सेल

करोल बाग के डीलर संजय सिंह मुताबिक पुराना एक्टिवा स्कूटर को केवल 15,000 रुपये में मिल जाएगी, वहीं एक स्प्लेंडर बाइक के लिए आपको सिर्फ 20-25 हजार रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे। वाहनों की कंडीशन बेहतर होने और कम किलोमीटर चले हुए वाहन ज्यादा डिमांड पर रहते हैं। हरौला के एक डीलर के मुताबिक प्रति माह लगभग 30 से 35  सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन बेच देते हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

एंट्री लेवल बाइक और स्कूटर की ज्यादा मांग

जानकारी के अनुसार 110cc सेकेंड हैंड मॉडल आपको केवल 15 से 20 हजार रुपये की कीमत में मिल जाएगा। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 85 हजार से 1 लाख रुपये तक है। इसी तरह बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर और डिलक्स का सेकेंड हैंड मॉडल करीब 20-25 हजार रुपये में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts