spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rapid Train: दिल्ली से मेरठ दौड़गी देश की पहली रैपिड ट्रेन, हवाई जहाज जैसी मिलेगी सुविधाएं; जानिए कितनी होगी रफ्तार?

Delhi-Meerut Rapid Rail: भारत की पहली रैपिड रेल कुछ ही सालों में रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हुई नज़र आएगी। यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ तक चलाई जाएगी और इस परियोजना को एनसीआरटीसी द्धारा शुरू किया गया है। बीते अगस्त महीने रैपिड रेल का पहला ट्रायल शुरू किया गया था जिसके बाद यह अधिक सुर्खियों में बनी हुई। ​मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपिड रेल (Rapid Train) के प्रथम चरण का कार्य साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक पूरा कर लिया गया है। साथ ही साथ आपको बता दें कि नई टेक्नॉलॉजी से लैस रैपिड रेल (Delhi Meerut Rrts Corridor) कोई साधारण ट्रेन नहीं होगी क्योंकि इसमें जो यात्रियों को सुविधाएं मुहिया कराई जाएगी वह किसी हवाई जहाज में मिलने वाली सुविधाएं जैसी होगी। दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन को ज़मीन, एलिवेटेड और अंडरग्राउंड तीनों जगह से गुज़ारा जाएगा और यह फिलहाल 82 किलोमीटर रूट पर चलाएगी।

पीएम मोदी ने किया था Delhi-Meerut Rapid Rail का शिलान्यास

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में इस ड्रीम प्रोेजेक्ट की घोषणा की थी। इसके बाद NCRTC को इसका जिम्मा सौंपा गया और इसके लागत यानी जो खर्च इसमें आया है वह 30274 करोड़ रुपये के आसपास बैठ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस रैपिड ट्रेन का निर्माण गुजरात के सांवली में किया गया था और ट्रेन के डिब्बों को अल्स्टोम कंपनी ने तैयार किया गया था। 

जानिए कितनी होगी Rapid Rail की रफ्तार

इस ट्रेन (Rapid Rail) की स्पीड बुलेट ट्रेन से भी अधिक होगी और इसमें यात्रियों की सुविधाओं के लिए ऑनबोर्ड WIFI को शामिल गया है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगा। साथ ही साथ इसमें आपको कईं तरह की सुविधाएं मिलेगी जिनमें आपको आरामदायक सीटें, लैपटॉप/मोबाइल का चार्जिंग का सेटअप, इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और महिला यात्रियों के लिए अलग से रिजर्व कोच समेत कई सुविधाओं को शामिल किया गया है। 

जानिए रैपिड ट्रेन के कुल कितने होंगे स्टेशन

रैपिड ट्रेन के 2 डिपो होंगे और इनमें 24 स्टेशन मौजूद होंगे। जिनमें 24 स्टेशनों में मोदीपुरम, मेरठ नॉर्थ, दौराली, एमईए कॉलोनी, बेगमपुल, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, मेरठ सेंट्रल, ब्रह्मपुरी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, रिठानी, मेरठ साउथ, परतापुर, मोदी नगर नॉर्थ, मोदी नगर साउथ, मुरादनगर डिपो, मुरादनगर, दुहाई डिपो, गुलधर, गाजियाबाद, साहिबाबाद, आनंद विहार, न्यू अशोक नगर, सराय काले खां नाम शामिल हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts