spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड ला रही है ये दमदार बाइक, देखकर कहेंगे क्या बाइक है, जानें कीमत और फीचर्स

Royal Enfield Sherpa 650: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में कई नई 350सीसी और 650सीसी बाइक लॉन्च करने की पुष्टि की है। इसमें से कई बाइक की कंपनी टेस्टिंग कर रही है और ये मॉडल घरेलू और वैश्विक बाजारों में लॉन्च होंगे। रॉयल इनफील्ड की आने वाली बाइक में  650 सीसी स्क्रैम्बलर है, जिसे 2022 के अंत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई रॉयल एनफील्ड 650 सीसी स्क्रैम्बलर के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन का नाम रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 (Royal Enfield Sherpa 650) हो सकता है। ये बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट से ऊपर के सेगमेंट वाली बाइक हो सकती है। 

रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 का इंजन और पावर

रॉयल एनफील्ड की आने वाली दमदार बाइक रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 (Royal Enfield Sherpa 650) के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दे सकती है, जो 47bhp पावर और 52Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इस बाइक में स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें स्पॉटेड प्रोटोटाइप के फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर भी दिए जा सकते हैं। वहीं, इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी लगे हैं। स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी देने की उम्मीद है। 

रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 के फीचर्स 

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अपकमिंग बाइक 650 सीसी बाइक के आगे छोटी फ्लाईस्क्रीन देने की उम्मीद है, जो विंड प्रोटेक्शन के रूप में काम करेगी। रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 ब्रांड की पहली बाइक होगी, जिसमें 2-इनटू-1 एग्जॉस्ट सिस्टम मिलेंगे। इसके अलावा इसमें रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट भी मिल सकती है और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी देने की उम्मीद है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts