spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Simple One Electric Scooter: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू, लेटेस्ट फीचर्स से है लैस; सिंगल चार्ज में देगा 212 KM की रेंज

Simple One Electric Scooter: इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बंपर डिमांड बढ़ने के बाद कई स्वदेशी व विदेशी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिक्री के लिए उतार दिया ​है जिसके बाद ग्राहकों को यह टू-व्हीलर वाहन खासा पसंद आ रहे हैं। हाल ही में लॉन्च हुआ ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी का सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One Electric Scooter) खासा चर्चाओं में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने इस स्कूटर की अब डिलीवरी शुरू कर दी है जिससे की ग्राहक अब इसकी खरीदारी करके सफर का मज़ा उठा सकते हैं। बतौर रिपोर्ट्स, कंपनी की ये योजना बेंगलुरु से चरणबद्ध तरीके से डिलीवरी शुरू करने की है।

शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये

गौरतलब है कि सिंपल एनर्जी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 1,00,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं। न्यू जेनरेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सुर्खियों में था और ग्राहकों के बीच इस स्कूटर को काफी समय से इंतज़ार था। 

जानिए फीचर्स?

Simple One Electric Scooter के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको कई सारें फीचर्स देखने को मिलेंगे जोकि पूरी तरह लेटेस्ट व एडवांस हैं। जिनमें जियो-फेंसिंग, रिमोट लॉकिंग, ओटीए अपडेट और राइड स्टैटिस्टिक्स, ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू, सिंपल डैशबोर्ड, रिमोट कमांड, सेव एंड फॉरवर्ड रूट्स समेत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार?

इसकी रफ्तार की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। वहीं, इसमें 4.8 kWh बैटरी पैक मौजूद है जिसे 8.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसका मोटर 72 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और यह स्कूटर आपको 236 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts