spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कल लॉन्च होगी Tata की ये रेसर कार, हटो-बचो फीचर्स और कीमत बस इतनी सी….

Tata Altroz Racer: टाटा अपनी नई कार Altroz Racer को 7 जून को लॉन्च करेगी। Altroz की नई Racer में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम इसे पुरानी कार से अलग बनाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से पता चला है कि कंपनी ने यंग जनरेशन का ध्यान रखते हुए इसमें बॉनट और छत पर ट्विन रेसिंग Stripes दी हैं। नई कार में 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और वॉयस-असिस्टेड सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस

यह कंपनी की 6 स्पीड गियरबॉक्स कार है, जो खराब रास्तों और पहाड़ों पर हाई परफॉमेंस देगी। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। Altroz Racer में हाई पावर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन कंपनी अपनी सबसे हाई सेल कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन में ऑफर करती है। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह कार टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में आएगी, जो हाई पिकअप देगी। कार के फ्रंट फेंडर पर ‘Racer’ की बैजिंग दी गई है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करती है। इसमें 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। Altroz Racer में सड़क पर तेज स्पीड देने के लिए 120 बीएचपी की पावर और 170 एनएम की पीक टॉर्क मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts