spot_img
Sunday, November 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata की नई punch ev या फिर Citroen की पहली ईवी कार ec3 किसमें है दम, जानें कंपैरिजन

Tata punch ev vs Citroen ec3: इंडिया में लगातार ईवी कारें पेश की जा रही हैं। हाल ही में टाटा ने अपनी नई पंच ईवी को लॉन्च किया है। वहीं, इससे पहले फ्रांस की कंपनी Citroen अपनी नई ec3 को लेकर आई थी। दोनों मिड सेगमेंट की एंट्री लेवल कारें हैं। जिनमें कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको आज इन दोनों का कंपैरिजन करके बताते हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Tata Punch EV

यह कार मैक्सिम 400 km की रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर आसानी से निकाल लेती है। खास यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हाल ही में लॉन्च हुई इस नई कार में कंपनी ने बड़ी हेडलाइट और रियर में डिजाइनर टेललाइट दी गई है। Tata Punch EV में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, डिफॉगर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये में मिलेगी।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Citroen eC3

यह कंपनी की इंडिया में पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 29.2 kWh बैटरी पैक और 56 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर मिलेगी। कार में एक बार फुल चार्ज होने पर 320 किमी की रेंज आती है। यह कार हाई स्पीड के लिए 143 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कार में सामान्य चार्जर से 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, यह कार फ़ास्ट चार्जर से 57 मिनट में ही 80% चार्ज हो जाती है। Citroen eC3 में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts