spot_img
Sunday, October 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Triumph Daytona 660: ट्रायम्फ डेटोना 660 भारत में हुई लॉन्च, जानें पावर, कीमत और फीचर्स

Triumph Daytona 660: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने आज (29 अगस्त) भारतीय बाजार में मिडिलवेट स्पोर्ट बाइक Triumph Daytona 660 को लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम बाइक बनाने वाले ब्रिटिश ब्रांड ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपए रखी है।

भारत में इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 650 (कीमत- ₹7.16 लाख) और अप्रिलिया RS 660 (कीमत- 17.74 लाख) से है। कंपनी ने बाइक को इस साल जनवरी में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।

Performance : स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 660cc का इंजन

ट्रायम्फ डेटोना 660 में परफॉर्मेंस के लिए 660cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर 12 वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 11,250rpm पर 94hp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रायम्फ ने यह भी बताया कि बाइक 3,150rpm पर 80% पीक टॉर्क बनाना शुरू कर देती है।

इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। बाइक के नए एग्जॉस्ट में थ्री-इन-वन हेडर्स और छोटा सा अंडरस्लंग लगा है, जो इंजन के ट्रिपल साउंड को बढ़ाता है। यह कॉम्बिनेशन बाइक के परफॉर्मेंस को न सिर्फ सुधारता है, बल्कि ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है।

Design : पुराने मॉडल डेटन 675 से इंस्पायर्ड डिजाइन

ट्रायम्फ ने इस बाइक को भारत में पहले डेटन 675 के नाम से पेश किया था, लेकिन सख्त एमिशन नॉर्म्स की वजह से इसे बनाना बंद कर दिया था। अब इसे डेटोना 660 के रूप में पेश किया गया है। इसका फ्रंट फेसिया डिजाइन पुराने मॉडल 675 का अपडेटेड वर्जन है।

2024 ट्रायम्फ डेटोना 660 एक प्रीमियम बेलेंस्ड स्पोर्ट बाइक है, जिसे परफॉर्मेंस और कंफर्ट दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इससे बाइक सिटी राइड और ट्रैक दोनों पर बेहतर एक्सपीरियंस देती है।

डेटोना 660 को तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें सैटिन ग्रेनाइट + सैटिन जेट ब्लैक, कार्निवाल रेड + सैफायर ब्लैक और स्नोडोनिया वाइट + सैफायर ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन शामिल है।

Triumph Daytona 660 : सस्पेंशन और ब्रेकिंग

डेटोना 660 को सिंगल ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें ट्विन-साइड स्विंगआर्म दिया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के सस्पेंशन सेटअप में 41mm के अपसाइड डाउन ट्विन टेलिस्कोपिक शॉर्क एब्जॉर्बर दिए गए हैं और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल सिंगल मोनो शॉर्क एब्जॉर्बर मिलता है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ ट्विन 310mm डिस्क और रियर व्हील पर सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ सिंगल 220mm डिस्क दी गई है।

Features : ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

ट्रायम्फ डेटोना में लंबा क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और ट्विन-LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड: स्पोर्ट, रोड और रेन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

बाइक में एक्सेसरीज के रूप में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन और म्यूजिक कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। वहीं, अन्य एक्सेसरीज में के रूप में क्लास शिफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, अंडरसीट यूएसबी सॉकेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts