spot_img
Saturday, February 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

TVS Raider 125 Special Edition: टीवीएस ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक राइडर 125 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया लॉन्च, जानिए धांसू फीचर्स व कीमत

TVS Raider 125 Special Edition: टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने बाजार में ताबड़तोड़ बिक्री करने वाली अपने TVS Raider 125 का स्पेशल एडिशन लॉन्च करके हीरो व होंडा की नींद उड़ा दी है। नए मॉडल में कंपनी ने ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स को ऐड किया और इसका लुक भी पुराने मॉडल से थोड़ा डिफरेंट दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपनी इस प्रतिष्ठित बाइक का स्पेशल एडिशन फिलहाल कोलंबियाई देश में लॉन्च किया है। जल्द ही इसे भारत में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत भी हल्का उछाल दर्ज किया जाएगा। बतौर रिपोर्ट्स, करीब 1.51 लाख रुपये एक्स शोरूम इस बाइक की कीमत होगी। बाइक में चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

124.8 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन

TVS Raider 125 के स्पेशल एडिशन में 124.8 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद है जिससे 11.2 बीएचपी की पावर व 11.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट होता। साथ ही साथ इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया और इसके इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।

 

 

यह भी पढ़ें :-हीरो का ये स्कूटर है दमदार, कीमत भी है बहुत कम, होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर को देता है टक्कर

 

 

जानिए कैसे हैं फीचर्स?

TVS Raider 125 के स्पेशल एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का टीएफटी कंसोल दिया हुआ है, जो ज्यादातर महंगी बाइक्स में ही देखा जाता है। इसके साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हैंडल के दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सर्विस भी देती है। टीवीएस के मौजूदा मॉडल्स में भी शानदार फीचर्स दिए हुए है। टीवीएस के वर्तमान वेरिएंट में दो राइडिंग मोड दिए हुए है, जिसमें इको और पावर मोड़ शामिल है।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts