spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    TVS का सबसे सस्ता पेट्रोल स्कूटर, सिर्फ 65514 रुपये है कीमत, जानें इंजन पावर और स्पीड

    TVS Scooters: टीवीएस अपने टू व्हीलर में लाइट वेट और स्टाइलिश लुक देता है। कंपनी 60 हजार रुपये से लेकर एक लाख तक अलग-अलग प्राइस कैप में स्कूटर और बाइक ऑफर करता है। कंपनी का एक कम वेट वाला हाई पावर स्कूटर है TVS Scooty Pep Plus. इसमें तेज स्पीड के साथ जोरदार कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह स्कूटर अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आता है।

    TVS के इस स्कूटर में 5.36 bhp की पावर

    इस स्कूटर का वजन 93 kg है। यह  शुरुआती कीमत 65514 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। इसमें मोबाइल चार्जर सॉकेट, अंडर सीट स्टोरेज हुक, साइड स्टैंड अलार्म, डीआरएल, ग्लव बॉक्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। TVS के इस स्कूटर में 5.36 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क मिलता है। राइडर की सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में आगे और पीछे दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक आते हैं।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    सिंपल हैंडलबार और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है

    TVS Scooty Pep Plus इसका टॉप वेरिएंट 81842 रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इसमें कंपनी चार वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन दे रही है। यह हाई पावर स्कूटर 87.8cc BS6 इंजन के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसमें सिंपल हैंडलबार और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह स्कूटर घर के आसपास रोजमर्रा के काम करने के लिए बेस्ट है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इसमें मोबाइल चार्जर सॉकेट और साइड स्टैंड अलार्म दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts