spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

TVS की इस बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, 109 cc का इंजन,  कीमत बस इतनी सी

TVS Sport: इंडिया का मिडिल क्लास हाई माइलेज बाइक चाहता है, उसे ऐसी बाइक चाहिए जो किफायती कीमत पर मिले। उसकी सर्विस कॉस्ट और रनिंग कॉस्ट कम हो। बाजार में ऐसी ही एक बाइक है TVS Sport. यह बाइक हाई स्पीड देती है। इसे गांव की टूटी सड़कों या सिटी की स्मूथ सड़क दोनों के लिए तैयार किया गया है। आइए आपको इसके फीचर्स बताते हैं।

सिंगल आरामदायक सीट और हैवी सस्पेंशन

यह बाइक अलॉय व्हल के साथ आती है। इसमें हाई पावर 109.7cc का इंजन दिया गया है। बाइक में तीन वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन आते हैं। इसका वजन 112 kg का है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें फुटपैग और चेन कवर आता है। यह हाई स्पीड बाइक है। टीवीएस की यह बाइक 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Sport में 10 लीटर की बड़ा फ्यूल टैंक है। इसमें सिंगल आरामदायक सीट और टूटी सड़क पर बिना झटके के चलने के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

बाइक में तेज स्पीड के लिए लिए 4 स्पीड गियरबॉक्स

टीवीएस की इस जबरदस्त बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक हाई परफॉमेंस देती है, जिसमें हाई स्पीड के लिए 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें 70 kmpl की हाई माइलेज आसानी से निकल जाती है। TVS Sport का बेस मॉडल 66557 रुपये में आता है। वहीं, बाइक का टॉप मॉडल 77994 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts