spot_img
Sunday, October 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अब गाड़ी खुद बताएगी एक्सीडेंट हो सकता है, भाई स्पीड कंट्रोल कर लो, जानें कैसे?

What is ADAS and how it works: सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार कार कंपनियों पर सख्त है। सरकार का दबाव है की कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में एडवांस सेफटी फीचर्स का यूज करें, जिससे हादसों की संख्या कम करने में मदद मिल सके। इसी कड़ी में एक धाकड़ फीचर है ADAS यानि एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम। अब कंपनियां अपनी 11 लाख रुपये तक की मिड सेगमेंट गाड़ियों में भी ये फीचर्स दे रही हैं।

क्या हैं ADAS के फायदे

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी XUV 3XO को ADAS की सेफ्टी के साथ लॉन्च किया है। इस एसयूवी के ADAS वैरिएंट की कीमत महज 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह सेफ्टी सिस्टम रडार तकनीक पर काम करता है। जब कभी कोई वाहन या व्यक्ति कार के ज्यादा आसपास रहता है, तो यह सिस्टम चालक को अर्ल्ट जारी होता है। यह अलर्ट ऑडियो और वीडियो पर मिलता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

कैसे काम करता है ADAS?

ADAS सिस्टम वाली कारों में आगे और पीछे रडार लगा होता है जो अपने अगल-बगल चलने वाली गाड़ियों और लोगों पर निगरानी रखता है। यह फीचर सेंसर पर काम करता है और कार के टायरों से जुड़ा रहता है। यदि कोई चीज कार के बहुत नजदीक आ जाए तो यह सिस्टम कार को टक्कर से बचाने के लिए अलर्ट देता है। इसके अलावा कार में लेन कीप असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts