इजराइल और हमास के बीच जंग को 42 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इसकी जंग की कीमत निर्दोष लोगों को चुकानी पड़ रही है। गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो चुकी है। अल शिफा गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है।
They called the hospital's director, Mohammed Abu Salmiya, to instruct him to ensure "the evacuation of patients, wounded, the displaced and medical staff, and that they should move on foot towards the seafront", he tells AFP
— AFP News Agency (@AFP) November 18, 2023
ICU में भर्ती सभी मरीजों की मौत
अस्पताल के डायरेक्टर मुहम्मद अबू सल्मिया ने बताया कि इजराइली रेड में आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो गई है। इस रेड में एक रात में 22 मरीजों की मौत हो गई है। सल्मिया ने कहा कि तीन दिन के अंदर अल शिफा अस्पताल में 55 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी अस्पताल में 7000 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इनमें मरीज, मेडिकल स्टाफ कर्मचारी और शेल्टर होम में रहने वाले लोग शामिल हैं।
अल शिफा पर इसलिए है इजराइल की नजर
इजराइली सेना गाजा के अल शिफा अस्पताल को लगातार अपना निशाना बना रही है। इजराइली डिफेंस फोर्स का दावा है कि अल शिफा अस्पताल हमास का कमांड सेंटर है, जिसे वो खत्म करना चाहता है। इजराइली फोर्स ने अल शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग होने का दावा किया है। इसके लिए इजराइली सैनिक कई घंटों तक ऑपरेशन चला रही है।
BREAKING: Israeli forces have given doctors, patients and forcibly displaced people at al-Shifa Hospital in Gaza one hour to evacuate the compound https://t.co/og7rvUGfVq pic.twitter.com/XjXeLI3oXr
— Al Jazeera English (@AJEnglish) November 18, 2023
अस्पताल को एक घंटे में खाली करने का आदेश
बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने अल शिफा को एक घंटे में खाली करने का समय दिया है। अल शिफा अस्पताल में कई विस्थापित लोगों ने शरण ली हुई है। कई दिनों से इजराइली सेना अल शिफा अस्पताल को घेरे हुई है। अभी इजराइली सैनिक अस्पताल परिसर की तलाशी ले रहे हैं।
Terrorists operating within hospitals can be a hard pill to swallow. Here’s some proof: pic.twitter.com/MnhQ5j2kTc
— Israel Defense Forces (@IDF) November 17, 2023
इजराइल ने हथियार मिलने का किया था दावा
इजरायली की तरफ से दावा किया गया है कि अलशिफा अस्पताल से बड़ी तादाद में हथियार मिले हैं और यहां पर हमास का एक पिक-अप ट्रक मिला है। सेना ने बताया कि हमास ने अस्पताल में एके 47, आरपीजी, ग्रेनेड और कई हथियार छुपा रखे थे। सेना का ये भी दावा है कि हमास ने यहां इजरायली बंधकों को छिपाया हुआ है।