spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड, सौरभ भारद्वाज ने लगाया ये बड़ा आरोप 

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शनिवार को एक शख्स ने तरल पदार्थ फेंक दिया। केजरीवाल उस समय ग्रेटर कैलाश इलाके में टहल रहे थे। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल पर हमले की घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

‘अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश’

मामले को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ग्रेटर कैलाश के सावित्री नगर इलाके में पदयात्रा निकाली। उनसे मिलने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे शामिल थे। अरविंद केजरीवाल सभी से मिल रहे थे, तभी अचानक एक व्यक्ति ने उन पर स्पिरिट फेंकी और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की यह गंभीर मामला है। जब से अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा शुरू की है, बीजेपी को तीसरी बार (दिल्ली) विधानसभा चुनाव में अपनी हार का अहसास हो रहा है, इसलिए अब वे उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड

आपको बता दें कि पदयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई थी। यह पदयात्रा सावित्री नगर चौपाल से शुरू होकर मेघना मोटर्स पर खत्म हुई। शनिवार शाम करीब 5:50 बजे जब अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों से हाथ मिला रहे थे, तभी अशोक झा नाम के एक शख्स ने उन पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। अशोक झा खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया, हालांकि घटना के समय मौजूद केजरीवाल के समर्थकों ने उसकी पिटाई भी की। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

नोएडा की सड़को पर अब आसानी से दिखेगा स्पीड ब्रेकर, मार्किंग की योजना तैयार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts