spot_img
Saturday, March 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम के नाम का भी हुआ ऐलान

मोहन यादव को मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है। मोहन यादव दक्षिण उज्जैन से विधायक हैं। आज भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है।

एमपी के नए सीएम का ऐलान
इस बैठक में पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर, डॉ. के. लक्ष्मण और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा मौजूद रहे। विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं एमपी में दो डिप्टी सीएम होंगे।
दो डिप्टी सीएम के नाम पर भी लगी मुहर
मध्यप्रदेश के लिए जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम पद के लिए चुना गया है। जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं और वो देवड़ा एससी वर्ग से आते हैं। जबकि राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं, जो ब्राह्मण वर्ग से आते हैं। विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर मोहर लगी है। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं।
संघ के करीबी माने जाते है मोहन यादव
बता दें कि नए सीएम मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है। 58 साल के मोहन यादव ने बीएससी, एलएलबी, राजनीति विज्ञान में एमए, एमबीए और पीएचडी तक की पढ़ाई की है। उनका राजनीतिक कॅरियर साल 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सहसचिव के रूप में शुरू हुआ था। साल 2013 में वो विधायक बने। 2018 में दूसरी बार चुनाव जीतकर उच्च शिक्षा मंत्री बने थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts