spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Rahul Gandhi का ‘पनौती’ वाला बयान राजस्थान चुनाव में ले डूबेगा कांग्रेस की नैया!

Notice Issued against Rahul Gandhi : राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) नजदीक है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस जनता को अपने सपोर्ट में करने के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। बता दें कि अपनी चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi on PM Modi) ने पीएम मोदी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे सियासत का पारा चढ़ गया है। राहुल गांधी का ये बयान राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Notice Issued against Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जो शब्द इस्तेमाल किए उसके ऊपर सियासत गरमा गई है। और बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। राहुल गांधी के बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी किया है। दरअसल राहुल ने एक जनसभा में पीएम मोदी को ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ कह दिया। इस संबंध में 25 नवंबर तक राहुल गांधी से जवाब मांगा गया है।

‘पनौती’ और ‘जेबकतरा’ हैं पीएम मोदी

Notice Issued against Rahul Gandhi

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के बाद राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था- पीएम का मतलब है, पनौती मोदी। उन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लड़के अच्छा खासा वर्ल्ड कप जीत रहे थे। लेकिन, उन्हें हरवा दिया।

इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने दूसरे बयान में पीएम मोदी को जेबकतरा करार दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। राहुल गांधी ने कहा था कि जेब काटने के लिए तीन लोग आते हैं। एक जेब कतरा ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। दूसरा पीछे से अकार जेब काटता है। तीसरा खड़ा होकर देखता रहता है और हमला करने की फिराक में रहता है। जेब कतरे की तरह ध्यान भटकने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जेब काटने वाले अडानी और लाठी मारने वाले अमित शाह हैं।

BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Notice Issued against Rahul Gandhi

राहुल गांधी के बयानों के बाद बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमलावर है। बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि पीएम मोदी को लेकर कहे गए इन बयानों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म घोषित कर दिया था। बीजेपी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग (Election Commission of India) से भी की थी। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस (Notice against Rahul Gandhi) जारी कर जवाब तलब करने को कहा है।

चुनाव के बीच कांग्रेस को डराने की कोशिश – खड़गे

Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi

नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि नोटिस का जवाब देंगे, यह कोई बड़ी बात नहीं है। राहुल गांधी ने ऐसी कोई गंभीर टिप्पणी नहीं की है। चुनाव चल रहा इसलिए हाइप क्रिएट किया जा रहा है। हम नोटिस का जवाब देंगे। चुनाव के बीच हमें डराने के लिए ईडी और सीबीआई का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts