spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Amroha News: गौशाला में गायों की मौत और शवों के अपमान पर हुआ हंगामा, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन,देखें वीडियो

    Amroha News: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से एक बढ़ी खबर सामने आई है। सुत्रों के मुताबिक अमरोहा के बछरायूँ गौशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई हा। इसके  बाद गौशाला प्रबंधन पर लापरवाही की गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

    जानें पूरा मामला 

    आरोप है कि गायों के समूह को बिना किसी सम्मान के ट्राली में लाद कर फेंक दिया गया था। ये गायों का अपमान है।   घटना के बाद को रक्षा संगठन और बजरंग दल के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। गौ रक्षा प्रमुख हेमंत सारस्वत और बजरंग दल के कई पदाधिकारी गुस्से में आकर गायों के शवों के साथ प्रदर्शन करने लगे थे।

    यह भी पड़े:  Ghaziabad News: गाजियाबाद से कांग्रेसी नेताओं का लखनऊ विधानसभा घेराव में प्रदर्शन, जमकर लगेगें ये नारे

    क्या-क्या आरोप लगे ? 

    उन्होंने आरोप लगाया कि गायों के समूह को तालाब के पास फेंक दिया गया था।  वहां कुत्ते शव को नोच रहे थे।  विरोध करने पर गौशाला कर्मियों ने अभद्रता की स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।  प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचकर एसडीएम और सीओ के साथ भी नोक झोंक की । मामला यहां शांत नहीं हुआ।

    यह भी पड़े: Kanpur News: कानपुर के नालों की स्थिति खतरनाक, एक मासुस ने गवाई जान, दो घंटे बाद मिला शव

    गुस्साए प्रदर्शनकारी गायों के शवों को लेकर धनोरा तहसील के सामने पहुंचे और बिजनौर गजरौला मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची एएसपी ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। हालात काबू से बाहर व होते दिखाई दे रहे थे। प्रदर्शनकारी प्रशासन से गायों की मौत पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts