spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी DCM पलटी, कई लोग घायल

Prayagraj Mahakumbh: कानपुर से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु भरी डीसीएम मंगलवार रात करीब 11 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें 5 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये श्रद्धालु कानपुर से DCM में सवार होकर प्रयागराज महाकुम्भ मेले में जा रहे थे।DCM में 40 से अधिक श्रद्धालुओं के सवार होने की जानकारी मिली है। ये हादसा चलती DCM में टायर फटने की वजह से हुआ है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की जमीन को बताया ‘वक्फ’ की संपत्ति ,साध्वी ऋतम्भरा ने दिया मौलाना को जवाब

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा

पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। घटना थरियांव थाने के NH2 की है।श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम बेकाबू होकर पलट गई।मौके पर चीख-पुकार मच गई।श्रद्धालु स्वामी मुनिशाश्रम जी महाराज कानपुर जूही बस डिपो हनुमान मंदिर के हैं। इनका महाकुंभ प्रयागराज सेक्टर 18 में पंडाल लगा है। जहां श्रद्धालु जा रहे थे।पुलिस ने वाहनों को हाइड्रा से हटवाकर यातायात बहाल कराया है। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है।

DCM पलटी, राहत कार्य जारी

इसी के मद्देनजर यूपी की ट्रैफिक पुलिस ने आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सही रास्तों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लान तैयार किया है। इसके लिए प्रयागराज जिले में आने के लिए 7 प्रमुख मार्गों को पुलिस ने चुना है, यहां चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में योगी सरकार कोई भी ढिलाई नहीं बरतना चाह रही है। प्रशासन हर तरह से मेले में आने वाले लोगों की परेशानी को कम करने में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में बुकिंग के झांसे में न आएं साइबर अपराधियों से रहें सावधान जानें कैसे बचें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts