spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पैसा निकालने में आ रही है दिक्कत तो EPF Account में तुरंत चेक करें ये डिटेल्स, जानिए सही करने का तरीका 

EPF Account Details Update: कर्मचारी भविष्य निधि या ईपीएफ एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम (Retirement Saving Scheme) है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा यह योजना चलाई जाती है। यह योजना देश के हर प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। इस योजना के तहत कंपनी और कर्मचारी दोनों हर महीने कर्मचारी के मूल वेतन का 12 प्रतिशत योगदान करते हैं।

ईपीएफ का पैसा आपके भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करता है। यह आपातकालीन स्थितियों के लिए वित्तीय बैकअप के रूप में भी काम करता है। ईपीएफ भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80सी के अंतर्गत एक कर बचत योजना भी है।

वहीं, अगर आपने ईपीएफ खाते (EPF Account Details Update) में अपना नाम और जन्मतिथि (DoB) सही से नहीं भरी है या फिर ये जानकारी आपके आधार कार्ड के विवरण से मैच नहीं होती है, तो EPF राशि निकालने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने ईपीएफ खाते की डिटेल्स कैसे सही करें।

आप अपना नाम और जन्मतिथि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सही करवा सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी को सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होता है। फिर कंपनी इस आवेदन को मंजूरी देती है और इसके बाद ईपीएफओ अधिकारी अनुरोध में किए गए सुधार/बदलावों को सत्यापित करता है और खाते को अपडेट करता है।

ऑनलाइन डिटेल्स अपडेट

  • EPFO यूनिफाइड पोर्टल पर जाएं।
  • अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • होम पेज पर ‘Manage> Modify Basic Details’ चुनें, अगर आपका आधार सत्यापित है तो आप विवरण संपादित नहीं कर सकते।
  • सही विवरण दर्ज करें (जो आपके आधार कार्ड में उल्लिखित हैं), इसके बाद सिस्टम इसे आधार डेटा से सत्यापित करेगा।
  • विवरण भरने के बाद Update Details पर क्लिक करें।इसके बाद जानकारी नियोक्ता को अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी।
  • इसके आगे का सारा काम नियोक्ता करेगा।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर कर्मचारी ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसे संबंधित फॉर्म भरकर नियोक्ता से भरवाकर ईपीएफओ कार्यालय भेजना होगा। इसके बाद फील्ड ऑफिस सत्यापन के बाद जानकारी अपडेट करेगा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts