spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अगर आपने अभी तक EPFO अकाउंट में PAN Card को नहीं किया लिंक, तो घर बैठे अपनाएं ये प्रोसेस

EPFO Link to Pan Card: देशभर के सभी नौकरीपेशा लोगों की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा होता है। EPFO खाते में जमा पैसा कर्मचारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण जमा पूंजी है। इमरजेंसी में या सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी की मृत्यु पर खाते में जमा सारा पैसा कर्मचारी या उसके नामित व्यक्ति को दिया जाता हैं। सरकार खाताधारकों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई गाइडलाइंस की घोषणा करती रहती है।

EPFO ने कही जरूरी बात

EPFO के अनुसार जो लोग प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, वे एक साल में पीएफ में 2.5 लाख रुपये जमा करते हैं और सरकारी कर्मचारियों के खाते में 5 लाख से ज्यादा जमा होते हैं। खाते में ट्रांसफर न होने पर टीडीएस जरूर कटता है। जिस व्यक्ति का पीएफ खाता पैन से लिंक है उसे सिर्फ 10 फीसदी टीडीएस देना पड़ता हैं वहीं, पैन लिंक न कराने पर 20 फीसदी और एनआरआई को 30 फीसदी तक टीडीएस देना होता है।

यदि आपने भी अभी तक अपने EPFO अकाउंट को PAN कार्ड से लिंक नहीं करवाया हैं तो आज ही अपने नजदीकी कियोस्क सेंटर या नीचे बताए गए प्रोसेस के अनुसार घर बैठे लिंक करा सकते हैं। अन्यथा आपको 20 फीसदी तक टीडीएस देना होगा।

पीएफ खाते को पैन से ऐसे करें लिंक

  • पीएफ खाते को पैन से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप ईपीएफओ यूएएन मेंबर सर्विस पोर्टल पर क्लिक करें।
  • यहां मुख्य मेनू में क्लिक करें।
  • फिर KYC पर क्लिक करें।
  • यहां पैन कार्ड चुनें और पैन नंबर डालें।
  • अब समझों आपका काम पूरा हो गया।

यह भी पढ़ें: सरकार की सबसे लोकप्रिय लघु बचत योजना, 405 रुपये का निवेश, कुछ ही दिनों में आपके पास होंगे 1 करोड़

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts