spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Income Tax Return: आईटीआर फाइल करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही है ये सुविधा, जानिए क्या है खबर?

International Trade Fair 2022: आईटीआर फाइल करने वालों को अब सरकार खुशखबरी देने वाली है। अगर आप भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो आपको बता दें, अब सरकार इनकम टैक्स पेयर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार कदम उठा रही है। आयकर विभाग (Income Tax Deptt) ने अब अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair 2022) में इनकम टैक्स पेयर्स ‘लाउंज’ (Taxpayers’ Lounge) शुरू क‍िया है। इनकम टैक्स पेयर्स ‘लाउंज’ को स्थापित करने के बाद टैक्‍स रिटर्न भरने में आसानी होगी।  
 
टैक्‍स भरने को लेकर होगी जागरूकता  
भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) में इस बार का विषय ‘वोकल फॉर लोकल’ है। इसके अनुसार टैक्‍स पेयर्स के लाउंज में स्टार्टअप, कृषि और उससे संबंध‍ित गतिविधियों के लिए दिए जाने वाले कर प्रोत्साहनों को भी रेखांकित किया है। वहीं, बच्चों और भविष्य के टैक्‍स पेयर्स के बीच देश के निर्माण में टैक्स के महत्व को लेकर भी नागरिक जागरूक होंगे।  
 
चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर किया आयोजित  
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने लाउंज के उद्घाटन के बाद कहा, ‘हमारे भविष्य के टैक्स पेयर्स युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए यहां टैक्स पेयर्स के लाउंज में कॉमिक बुक, रोबो-टैक्स, आयकर वीडियो गेम, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों के साथ एक चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर भी आयोजित कर रहे हैं।  हाल के दिनों में इनकम टैक्स विभाग की ओर से विभिन्न टैक्स पेयर सुविधाओं के बारे में शिक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में टैक्स के महत्व के बारे में बच्चों और युवाओं (भविष्य के करदाताओं) के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts