spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Petrol diesel price today: क्या पेट्रोल हो गया महंगा, क्या हैं डीजल के नए रेट?

Petrol-Diesel Price Today: 17 नवंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमत 17 नवंबर को भी एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है.

बता दें कि हर दिन देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को अपडेट करती हैं. अगर कीमतों में कुछ बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है लेकिन बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के भाव एक समान हैं. माना जा रहा है कि देश में चुनावों के चलते पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं. क्योंकि इससे पहले भी चुनावों के वक्त ये देखा गया था.

जानिए किस शहर में कितना रेट?

शहर         पेट्रोल           डीजल

दिल्ली        96.72         89.62

बेंगलुरु        101.94       87.89

लखनऊ       96.57         89.76

नोएडा         96.79         89.96

गुरुग्राम        97.18        90.05

चंडीगढ़        96.20        84.26

पटना        107.24        94.04

पहले भी दिवाली से पहले दी गई थी राहत

मोदी सरकार (Modi Govt) ने त्योहारी सीजन में कई तरह से जनता को राहत दी है. हाल ही में रक्षाबंधन त्योहार से ठीक पहले रसोई गैस की कीमतों (LPG Price) में 200 रुपये की कटौती इसका बड़ा उदाहरण है. वहीं पेट्रोल डीजल की बात करें तो सरकार ने इससे पहले भी दिवाली से ऐन पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कटौती का तोहफा जनता को दिया है. चार नवंबर 2021 को सरकार ने पेट्रोल को 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता किया था. वहीं देश में ईंधन की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 24 मई 2022 को किया गया था, तब से Petrol-Diesel Price स्थिर बने हुए हैं.

कच्चे तेल की कीमतें कम क्यों हुई?

इजरायल हमास युद्ध के चलते बिगड़े भू-राजनैतिक हालातों के बीच भी यूएस से मिडिल ईस्ट तक कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी के पीछे के कारणों की बात करें, तो Crude Oil की सप्लाई में बढ़ोतरी इसमें एक है. यूएस और ओपेक की ओर से डिमांड से ज्यादा सप्लाई बढ़ाई गई है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में इजाफे की वजह से क्रूड की कीमतों पर दबाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दिवाली से ऐन पहले कच्चे तेल की कीमतों में आई इस गिरावट के चलते भारत में पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलने की उम्मीद भी बढ़ रही है.

OMCs जारी करती हैं दाम

वैसे तो देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सरकार की भी पैनी नजर है. हालांकि यहां पिछले कुछ वक्त से कोई बदलाव नहीं हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की चाल कैसी भी हो, घरेलू बाजार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.

आप खुद से चेक कर सकते हैं भाव

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

हर शहर में अलग-अलग रेट क्यों?

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts