spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

International Women’s Day पर गदगद हुईं महिलाएं, पीएम मोदी ने LPG Cylinder की कीमत में ₹100 की कटौती का किया ऐलान!

LPG Cylinder Price Reduced : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2024) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल पीएम मोदी ने शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने (LPG Cylinder Price Cut) का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) की 300 रुपए की सब्सिडी 2024-25 तक जारी रखने की मंजूरी दी थी। आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) को देखते हुए मोदी सरकार का ये फैसला बड़ा अहम है।

बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर महिलाओं को बधाई देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद पूरे देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपए कम हो जाएगी।

PM Modi announced a reduction in the price of LPG Cylinder by ₹ 100 on International Women's Day 2024

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”

वहीं एक अन्य पोस्ट में शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ! हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।”

2025 तक मिलेगी उज्ज्वला योजना की सब्सिडी

गौरतलब है कि गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया था कि पीएम उज्‍ज्‍वला योजना (PM Ujjwala Yojana Subsidy) के तहत 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक दी जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts