spot_img
Saturday, November 1, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bareli News : किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद गर्भपात की कोशिश, आरोपी ने खिलाई दवा, हालत गंभीर

    Bareli: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इंसान का नकाब पहने घूम रहे दरिंदे ने पहले 14 वार्षिए बच्ची का रेप कर प्रेग्नन्ट किया फिर जब इस बारे में पता चला तो बच्चे को मार डाला।

    गर्भपात कि दवा लेने से लड़की कि हालत नाजुक हो गई थी। अस्पताल में दाखिल करवाने पर पुलिस तक यह सनसनी खबर पहुंच गई और अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    क्या है पूरा मामला ?

    बरेली के एक छोटे से गाँव में एक लड़के ने 14 साल कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया जिसके चलते बच्ची प्रेग्नन्ट हो गई थी। बताया जा रहा है कि 3 महीनों के बाद जब इस बात का खुलासा हुआ तो लड़के ने डर के मारे बच्ची को गर्भपात कि दवा बातों के जाल में फसा कर खिला दी। कुछ समय में जब उसकी तबियत में उन्नीस-बीस का फर्क दिखा। और फिर जब वह अपने घर पहुंची तो उसके परिवार ने उसके अंदर कुछ बदलाव देखने को मिला। इसके बाद उसके परिवार वाले ने डर के मारे उसे पास के अस्पताल ले गए। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उसके साथ क्या हुआ है। असल बात तो ये थी की प्रेग्नेंट होने के बाद अनजाने में उसका गर्भपात करा दिया गया था जिसकी दवा से लड़की कि बुरी दशा हो चुकी थी।

    Amroha News:  तेजाब से झुलसी छात्रा ने तोड़ दिया दम, रो-रो कर परिवार का हुआ बुरा हाल, गिरफ्त में आरोपी

    पुलिस के सामने क्यों चुप रहा परिवार ?

    पुलिस का कहना है कि लड़की कि हालत नाजुक थी जिसके चलते उसे बड़े अस्पताल यानि रुहलन्द मेडिकल कॉलेज में दाखिल करना पढ़ गया था . पुलिस को इस बारे में परिवार कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। उन्होंने इस केस में पूरी तरह से छुपी साधी हुई है।  बताया जा रहा है कि किशोरी और आरोपी एक ही बीरदरी के हैं। फिलहाल पुलिस इस केस में परिवार के लोगों का बयान लेने में जुटी है। परिवार से संपर्क होने पर इस मामले में जांच पड़ताल कि जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts