Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ मार्ग से युवकों में बढ़ते दुस्साहस की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. गाजियाबाद के लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम्स सोसाइटी में कुछ युवकों ने कार के बोनट पर बैठकर “हीरो गिरी” दिखाने की कोशिश की, जिससे इलाके में हंगामा मच गया। वीडियो में साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है कि युवक सोशल मीडिया के पागलपन में कैसे सोसाइटी में से कार पर बैठकर हुड़दंग मचाता हुआ निकल रहे है. लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक हरकत करार दिया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बसंतपुर सैंथली गांव के पास की है, जहां इन युवकों ने बिना किसी परवाह के कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया. लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम्स सोसाइटी के लोगों में इसे देख कर काफी आक्रोश फैल गया है. लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत मानते हुए सिक्योरिटी से शिकायत की और तुरंत कार्रवाई की मांग भी की है। सोसाइटी के लोगों ने cctv फुटेज प्रूफ के तौर पर रिकॉर्ड कर साझा की है.
Greater noida: भुखंड़ योजना आवेदकों की किस्मत का फैसला
सोसाइटी ने लिया एक्शन
सोसाइटी के प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और शिकायत पुलिस में दर्ज की है. उनका कहना है कि करीबन आधे घंटे तक तीनों लड़के ऐसे ही सोसाइटी में शोर शराबा करते रहे. सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है कि इसे सोसाइटी के बाकी युवाओ पर भी काफी असर पड़ेगा. शिकायत पर एएसपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.