spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News : ऑनलाइन गेम में हारे रुपये न दे पाने पर नाबालिग को दी तालिबानी सजा, न्यूड कर लगाई आग, प्राइवेट पार्ट के साथ तो…

Kanpur News : यूपी के कानपुर में अचानक एक युवा के एक दो नहीं बल्कि सात ऐसे वीडियो वायरल होने लगे, जिसमें उसे अलग-अलग लोग एक कमरे में हैवानों की तरह पीट रहे थे और तरह-तरह की अमानवीय यातनाएं दे रहे थे। जानकारी करने पता चला कि यह वीडियो कानपुर की कोचिंग मंडी कहे जाने वाले काकादेव इलाके का है और जिस छात्र के साथ हैवानियत हो रही है वह ऑनलाइन गेम में रूपये हार गया था, जिसे वसूलने के लिए उसके साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी गई थी।

आपको बता दें के नाबालिग को पहले सभी कपडे उतार कर बेरहमी से पीटा फिर उसे आग से जलाया और फिर इससे भी मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधकर लटका दिया और उठक-बैठक कराई। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपी और पीड़ित सभी काकादेव में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं।

नाबालिग गिड़गिड़ाता रहा, आरोपी पीटते रहे

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि नाबालिग से क्रूरता की सभी हदें पार करने के मामले में पीड़ित छात्र ने तहरीर दी है। पीड़ित नाबालिग है और 12वीं पास है। उसके माता-पिता से संपर्क करके परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है। फिलहाल नाबालिग की तहरीर के आधार पर तीन नामजद और तीन अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें :  Kanpur News : फर्जी पुलिस बन जायरीनों से लूटपाट करने वाले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

इसमें नामजद दो आरोपियों को दबिश देकर अरेस्ट कर लिया है। ये सभी मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं और काकादेव से कोचिंग करके मेडिकल (नीट) की तैयारी कर रहे हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी रविवार को हुई नीट की परीक्षा में शामिल भी हुए थे, परीक्षा देकर निकलने के बाद ही दोनों को अरेस्ट किया गया है।

₹20,000 के बदले ₹50,000 मांग रहे थे आरोपी (Kanpur Talibani Saza News)

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी छात्रों ने बताया कि वायरल वीडियो 30 अप्रैल के हैं। पीड़ित छात्र 20 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में हार गया था। आरोपित ब्याज जोड़कर 50 हजार मांग रहे थे। इसी पर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपित नाबालिग को अपने कमरे में जबरन उठा लाए। नंगा करके बेरहमी से पीटा, आग से जलाया और इससे भी मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधकर लटका दिया और उठक-बैठक कराई। इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ऑनलाइन गेम में छात्र हारा था रुपए (Kanpur News)

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि एविएटर एक ऑनलाइन गेम है। इसे खेलने वालों को अपना एकाउंट बनाना होता है। इसके बाद दो प्लेयर कहीं भी बैठे हों उसे एक साथ खेल सकते हैं। गेम में लड़ाकू विमान होता है जिसे उड़ाना होता है। कौन कितनी देर तक विमान उड़ा लेता है, इस पर सट्टा लगता है। जिसका प्लेन पहले क्रैश हो जाता है उसे हारी हुई रकम देनी पड़ती है।

इस घटना में ऐसा ही हुआ। मार खाने वाला युवक 20 हजार रुपए गेम हार गया था। 20 हजार पर ब्याज समेत 50 हजार रुपए आरोपी मांग रहे थे। छात्र के पास रुपए नहीं होने पर वसूलने के लिए इस हैवानियत को अंजाम दिया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts