spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur: बेटे की गिरफ्तारी का सदमा, पुलिस के डर से पिता ने लगाई छत से छलांग, हुई दर्दनाक मौत

 Kanpur: कानपुर के चकेरी क्षेत्र के गांधीग्राम से एक दिल देह लाने वाली खबर सामने आयी है, जहां बेटे की गिरफ्तारी से उसके पिता सदमे में चले गए. पुलिस आकार ले जाएगी… छत पर चिल्लाते चिल्लाते पुलिस के खौफ में एक बुजुर्ग पिता ने छत से छलांग लगा दी.सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्हें बचाने के चक्कर में बड़े बेटे को भी गहरी चोट लगी है.

पूरा मामला

पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत छोटे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. परिवार का कहना है कि बेटे की गिरफ्तारी से पिता गहरे सदमे में चले गए थे और हर वक्त उन्हें पुलिस का खौफ सताता था. पुलिस का नाम सुनते ही कभी बेड के नीचे तो कभी दीवार के पीछे छिपने लगे थे. उनकी बेटी का कहना है कि जगन्नाथ पहले बल्ब फैक्ट्री में काम करते थे जिस कारण उनकी आँखों पर भी काफी असर पड़ा था और यह हादसा होने पर तो उनकी दिमागी स्थिति और खराब हो गई है. 

Lucknow News : किडनैप के बाद अश्लील हरकत…हिम्मत और समझदारी दिखाकर अपराधियों के चंगुल से बची छात्रा, जानें पूरा मामला

परिजनों ने रखी नजर

जगन्नाथ की मेंटल हेल्थ देख उसके परिवार के लोग उसपर नजर रखने लगे थे. बेटे के जेल जाने का ऐसा असर हुआ था कि अचानक पुलिस का नाम सुन बौखला गए और छत पर दौड़ कर चले गए. बताया जा रहा है कि पर चीखने चिल्लाने लगे और अपना मानसिक संतुलन खो बैठे. आवाज सुन परिवार के लोग दौड़े चले आए पर तब तक जगन्नाथ ने छत से छलांग मार दी थी. बड़े बेटे ने बचाने की कोशिश की पर उनको बचाने के चक्कर में वह भी नीचे गिर गया.

बचाने के चक्कर में लगी चोट

पिता को बचाने के चक्कर में बेटे का पैर टूट गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर फिर भी बुजुर्ग पिता बच नहीं पाए. बड़ा बेटा फिलहाल, कांशीराम अस्पताल में दाखिल है और उसका इलाज चल रहा है. इस हादसे ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है. मामले में जांच की जा रही है. परिवार का आरोप है की लड़के की कोई गलती नही थी फिर भी उसे अरेस्ट किया गया था. अगर बेटा पुलिस की गिरफ्त में नहीं होता तो शायद पिता भी अपनी जिंदगी का”दी एंड नहीं करते

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts