spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shamli में चोरों के आतंक से परेशान हुए लोग, दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को दे रहे अंजाम!

    शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पंसारियान, नई बस्ती में इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है। दिन दहाडे चोर नागरिकों के बंद मकानों को निशाना बना रहे है और कोतवाली पुलिस चोरों को पकडने में नाकाम है। पिछले एक सप्ताह में चोरों ने दिन दहाडे दो लोगों के मकानों में घुसकर हजारों रूपये की नकदी व लाखों रूपये के जेवरात चोरी कर लिए। पीडितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकडे जाने की मांग की है।

    शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पंसारियान नई बस्ती निवासी सलीम पुत्र इस्लाम गत दिनों अपने मकान में ताला लगाकर शामली में ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। बताया जाता है कि जब वह देर शाम घर लौटा तो देखा कि मकान का अंदर से कुंडा लगा हुआ है।

    पडौसियों की सीडी से जाकर देखा तो उसके होश उड गए। चोरों ने मकान में रखा संदूक छत पर फेंका हुआ था और मकान से 8100 रूपये की नकदी, दो जोडी चांदी के पायजेब, कंगन, लोंग, पेंडिल, छल्ली, बाली आदि सामान चोरी किया था।

    इसके अलावा गत 7 फरवरी को पडौस के ही परवेज पुत्र शकील के बंद मकान को उस समय निशाना बनाया गया। जब परवेज की पत्नी हीना कांधला गई हुई थी और परवेज दोपहर के समय किसी कार्य से बाहर गया था।

    दिन दहाडे चोरों ने मकान में घुसकर 24500 रूपये की नकदी, पायजेब, सावन की झडी, पंचांकले, चुटकी, अंगूठी, गले की चैन आदि आभूषण कर लिए। शाम को घर पहुंचने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई।

    पीडितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकडे जाने की मांग की है। इसके अलावा कई महीने पहले भी नई बस्ती में चोरों ने एक रेहडा चालक के मकान में दिन दहाडे घुसकर करीब दो लाख की नकदी चोरी कर ली थी। बस्ती में गरीबों के मकानों को लगातार चोर निशाना बना रहे है, लेकिन कोतवाली पुलिस चोरों को पकडने में नाकाम है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts