spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Vrindavan में श्रद्धालुओं ने AC के पानी को समझा चरणामृत, गलास में भरकर पीने का वीडियो वायरल

    Vrindavan News: वृंदावन के फेमस बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ श्रद्धालु मंदिर के पीछे वाले हिस्से से टपक रहे पानी को ठाकुर जी का चरणामृत समझकर पी रहे हैं। परंतु असल में यह पानी मंदिर में लगे AC से निकलने वाला पानी है। एक यूट्यूबर ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

    जानें पूरा मामला

    बांके बिहारी मंदिर की पहली मंजिल पर बारिश के पानी की निकासी के लिए एक रास्ता बनाया गया है, जिसका आकार हाथी के मुख जैसा है। इसी रास्ते से मंदिर के AC का डिस्चार्ज पानी भी टपकता रहता है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी श्रद्धालु ने इस पानी को चरणामृत समझ लिया और उसे हाथ में लेकर पिने लगा। यह देख अन्य श्रद्धालु भी उसी पानी को पीने लगे और प्लास्टिक के गिलास में भर-भर कर उसे घर ले जाने लगे। यहां तक कि लोगों की लंबी कतारें भी पानी लेने के लिए लग गई।

    यह भी पड़े: Rai Bareli: शराब पीकर बवाल मचाने वाले हिरासत में..लगाया थुक चटवाने का आरोप…जानें पूरा मामला 

    वीडियो हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला श्रद्धालु पानी को चरणामृत मानकर पी रही थी। यूट्यूबर ने महिला से कहा, “दीदी, ये एसी का पानी है, चरणामृत नहीं।” यह सुनकर महिला हंसते हुए वहां से चली जाती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बांके बिहारी मंदिर के पुजारियों ने श्रद्धालुओं से इस प्रकार के पानी को चरणामृत मानकर न पीने की अपील की है।

    वृंदावन में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़

    सोशल मीडिया पर भी कई लोग इस घटना की आलोचना कर रहे हैं और इसे श्रद्धालुओं की अंधभक्ति बता रहे हैं। मथुरा और वृंदावन में हर रोज 10 से 15 हजार पर्यटक देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आते हैं। यहां के मंदिरों में दिनभर भीड़ रहती है, और खास मौकों पर इतनी अधिक भीड़ हो जाती है कि स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    यह भी पड़े: UP Weather: दीपावली के बाद मौसम ने ली करवट, वायु में प्रदूषण का बढ़ा स्तर ..जानें पूरी खबर 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts