दिल्ली में मिले झटके के बाद AAP का बड़ा बदलाव, सौरभ भारद्वाज को मिली नई जिम्मेदारी

82
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिले बड़े झटके के बाद अब पार्टी नई रणनीति तैयारी करती हुआ नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष का कमान सौंपा गय है। बता दें कि उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह ली है। वहीं, पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया है।

मनीष सिसोदिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी ने सबसे अहम राज्य पंजाब की जिम्मेदारी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दी है। उन्हें प्रभारी बनाया गया है। राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है।

मेरठ हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा! बेटी ने पड़ोसियों को सुनाई हत्या की दर्दनाक कहानी

मेहराज को मिली जम्मू-कश्मीर की कमान

बता दें कि, आप ने जम्मू-कश्मीर में मेहराज मलिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। वह राज्य में आप के इकलौते और पहले विधायक हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने यह बड़ा बदलाव ऐसे समय में किया है, जब हाल ही में उसे दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी के सामने पंजाब को बचाने की अब चुनौती है। ऐसे में मनीष सिसोदिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही सिसोदिया पंजाब में सक्रिय थे। हालांकि विपक्षी दलों कांग्रेस और भाजपा ने इस पर सवाल भी उठाए थे। हाल ही में अरविंद केजरीवाल भी पंजाब के दौरे पर गए थे। वहां से लौटने के बाद पार्टी ने छह बड़े बदलाव किए हैं।

दिल्ली के 3 मंदिरों पर बुलडोजर एक्शन रोकने से SC  ने किया मना, जानें क्या है पूरा मामला