spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Hot Video :’पिया जी की मुस्कान’ से प्रभावित हुईं आम्रपाली, आया खेसारी का रिएक्शन

    Bhojpuri Hot Video :भोजपुरी सिनेमा जगत के दो सुपर टैलेंटेड जब एक साथ आते हैं तो कोई भी फिल्म या गाना हिट होना तय है। आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने अपनी एक्टिंग से जितने लोगों को अपना दीवाना बनाया है, उतना ही भोजपुरी सिनेमा ने भी अपनी आवाज से दोनों ने उतना ही धमाल मचाया है. ऐसे में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सज के रखना’ का एक गाना रिलीज हो गया है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

    आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सज के रखना’ के इस गाने ‘पिया जी के मुस्कान’ को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने को एक शादी समारोह में शूट किया गया था। इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे दोनों का रोमांस और ग्लैमर सुपरहिट है. इस फिल्म में खेसारी लाल और आम्रपाली के अलावा रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, ​​विद्या सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है.

    खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली साजा के रखना’ के इस गाने ‘पिया जी के मुस्कान’ के वीडियो में दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म के निर्माता रोशन सिंह हैं और इस फिल्म की कहानी रजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित है। फिल्म के इस गाने को प्रफुल तिवारी ने लिखा है और इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है।

    खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सज के रखना’ के इस गाने ‘पिया जी के मुस्कान’ का वीडियो शाहरुख म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 893,868 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts