spot_img
Tuesday, September 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Malaika Nora Dance Video: दोनों हसीनाओं के बीच छिड़ी डांस की जंग, स्टेज पर मचाया धमाल

Malaika Nora Dance Video: नोरा फतेही (Nora Fatehi) कितनी कमाल की डांसर हैं इसमें कोई शक नहीं। अपने डांस के दम पर उन्होंने आज इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली है. अगर वह बड़े डांसिंग शो को जज कर रही हैं, तो किसी भी फिल्म में उनका गाना होना उन्हें और भी खास बना देता है। वहीं अगर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बात करें तो उन्हें कोई कैसे इग्नोर कर सकता है। छैयां छैयां से लेकर मुन्नी बदनाम हुई तक, मलाइका ने हर गाने में अपना जादू चलाकर उन्हें सुपरहिट बना दिया है।

ऐसे में अगर ये दोनों डांसिंग डीवाज एक साथ एक ही स्टेज पर आ जाएं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या होगा. एक ऐसा ही वीडियो है जिसमें नोरा और मलाइका एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं और एक बार ये हसीनाएं शुरू हुईं तो फिर नहीं रुकीं. 

पुराने वीडियो में नया तड़का

वैसे तो नोरा और मलाइका का ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन फिर भी ये काफी पसंद किया जाता है और उन्हें इन हसीनाओं का डांस देखना भी अच्छा लगता है. इस वीडियो में नोरा और मलाइका के साथ मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी नजर आ रहे हैं. इंडिया बेस्ट डांसर में तीनों सितारे एक साथ नजर आए थे जहां तीनों ने दर्शकों के अनुरोध पर ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग-बैंग पर एक साथ डांस किया था. लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया और आज भी इसे यूट्यूब पर खूब देखा जाता है.

रियलिटी शो झलक दिखला जा

बेहतरीन डांसर नोरा फतेही की बात करें तो इस समय वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja) को जज करती नजर आ रही हैं. जिनके साथ उनके साथ जज करण जौहर और माधुरी दीक्षित भी हैं। हालांकि कई बार नोरा खुद भी इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आती हैं. मलाइका अरोड़ा की बात करें तो फिटनेस के अलावा मलाइका कई नई चीजें करने में व्यस्त हैं। जल्द ही मलाइका बहन अमृता के साथ अरोड़ा सिस्टर्स नाम का शो लेकर आ रही हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts