spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Debina Maternity Photo: बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं देबीना बनर्जी, एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल

Debina Maternity Photo: टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी Debina जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के हर एक मोमेंट को खूब इंजॉय कर रही है जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है डिनर में अपने फ्रेंड्स के साथ अपने बेबी बंप तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपना मेटरनिटी फोटोशूट Debina Maternity Latest Photoshoot भी कराया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है एक्ट्रेस अपने एलिगेंट लुक को फैंस के साथ सांझा कर रही है।

एक्ट्रेस ने दिया प्यारा कैप्शन 

आपको बता दें कि देबिना बनर्जी ने 19 अक्टूबर 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट फोटो शूट शेयर किया जिसमें वह अपना बेबी बम प्लांट करती नजर आ रही है देबीना ने ग्रे कलर की ड्रेस में लॉन्ग थाई हाई स्लित गाउन पहना हुआ है। वही अपने हेयर लुक को ओपन सॉफ्ट करली हेयर से पूरा किया है साथ ही लाइट मेकअप किया है इसका प्रेगनेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा है जो बिना की यह तस्वीर दिल को छू रही है साथ ही उन्होंने अपनी इस तस्वीर को प्यारा सा कैप्शन भेज दिया है उस जादू की अद्भुत क्षमता का एहसास करें जिसे आप अब बनाने और उसे अपनाने में सक्षम है फैंस को यह तस्वीर पसंद आ रही है।

देबिना ने इससे पहले अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें वह लेटी हुई थीं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं। उन्होंने 3डी डायमंड एम्बेलिश्ड गाउन पहना था। खुले बालों के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप को चुना। इस लुक में भी वह कमाल की लग रही थीं।

बेबी गर्ल लियाना चौधरी

आपको बता दें कि देबिना ने 3 अप्रैल 2022 को अपनी बेबी गर्ल लियाना चौधरी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस फिर से प्रेग्नेंट हो गई। इसके लिए कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया, लेकिन एक्ट्रेस लोगों का मुंह बंद करना बखूबी जानती हैं. देबिना और गुरमीत के दूसरे बच्चे के आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts