spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Dolly Javed Fashion: ड्रेसिंग सेंस के मामले में बहन उर्फी को भी टक्कर देती है डॉली जावेद, फैंस भी हार बैठे दिल

    Dolly Javed Fashion: यह तो आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि ऊर्फी जावेद एक सोशल मीडिया सेंसेशन है उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होती रहती है ऊर्फी का मानना है कि लड़कियों को जो मन करता है उन्हें खुलकर करना चाहिए लड़कियों को जिस तरह के कपड़े पहनने है बेझिझक पहनना चाहिए इसलिए ऊर्फी जावेद नए-नए आउटफिट ट्राई करती रहती है जिनकी तस्वीरें आपने सोशल मीडिया पर देखी होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऊर्फी जावेद की बहन डॉनी जावेद भी फैशन के मामले में कम नहीं है।

    अगली ऊर्फी जावेद

    कई बार ऐसे इवेंट होते हैं जहां ऊर्फी जावेद और उनकी सिस्टर एक साथ नजर आते हैं ऐसे में दोनों बहन का फैशन सेंस देखकर फैंस में डोली जावेद को लेकर कमेंट भी किया था कि अगली ऊर्फी जावेद डॉली होंगी। दरअसल आपको बता दें कि ऊर्फी जावेद और डोली जावेद का फैशन सेंस काफी मिलता-जुलता है यहां तक की डॉली जावेद आपने फैशन सेंस को बहन को भी टक्कर देती है।

    यह भी पढ़ें :- VIRAL VIDEO: छा गई नए जमाने की सपना चौधरी, ट्रेन में किया ऐसा डांस की लोग रह गए दंग

    Urfi Javed's Sister Dolly Is Overtaking Her In Spreading Hotness Through Her Sen*ual Fashion Looks, See It Yourself!!

    यह भी पढ़ें :- BHOJPURI ACTRESSES FEES: ये भोजपुरी एक्ट्रेस बॉलीवुड हसीनाओं को भी देती हैं मात, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

    बहन को टक्कर देती है डॉली

    ऊर्फी जावेद के लोग को तो आप सभी ने देखा होगा और वहीं टोनी जावेद का हॉट अवतार भी आप से छुपा नहीं है इन दिनों सोशल मीडिया पर डोली जावेद अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कर रही है जिससे कि सोशल मीडिया का पारा मानो हाई हो गया हो। डॉली की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि डोली अपनी बहन ऊर्फी जावेद को भी फैशन सेंस के मामले में काफी टक्कर दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts