spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Namrata Malla Latest Photo: नम्रता मल्ला के आगे फीकी है बॉलिवुड की सारी हसीनाएं, अदा और अंदाज से फैंस को बनाती है दीवाना

Namrata Malla Latest Photo: भोजपुरी सिनेमा की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस की बात करें तो नम्रता मल्ला Namrata Malla का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. नम्रता की नम्रता अब तक होश उड़ा देती थी, लेकिन अंदाज भी किसी से कम नहीं है. नम्रता मल्ला जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश Namrata Malla Latest Photo भी हैं और वह अपने स्टाइल से सबको अपना दीवाना बनाने का मौका कभी नहीं जाने देतीं। इन तस्वीरों को देखकर जहां लोगों की आंखें भर आती हैं तो माथे से पसीना टपकने लगता है.

नम्रता मल्ला की ये तस्वीरें

भाई अगर आप सोशल मीडिया पर गर्मी लाना चाहते हैं तो नम्रता मल्ला की ये तस्वीरें काफी हैं। खूबसूरती अगर कोई वीडियो या तस्वीर शेयर करती है तो उसे वायरल होने में देर नहीं लगती। नम्रता ने बहुत ही कम समय में इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए हैं।

डीप नेक ड्रेस में परफेक्ट फिगर

कभी बिकिनी में तो कभी डीप नेक ड्रेस में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नम्रता को जादू दिखाना पसंद है. कभी बॉस लेडी बनकर तो कभी मरमेड बनकर हसीना ना सिर्फ नैनो से तीर चलाती हैं बल्कि अपने स्टाइल से कहर बरपाती हैं. पहले अपने डांस से और फिर स्टाइल और अंदाज से उन्हें दीवाना बनाया। भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ही समय में एक अलग पहचान बनाने वाली नम्रता मल्ला आज सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं. दिल एक ही तस्वीर से घिर जाते हैं, वे सुंदरियों और कहर बनकर टूट जाते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts